नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. लोग यहां ऐसे-ऐसे कमाल करते दिखते हैं जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती है. ऐसा ही कुछ 7 साल की छोटी सी फुटबॉल खिलाड़ी अरात हुसैनी (Arat Hosseini) ने भी किया है. उनका एक वीडियो ने कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. 


हुसैनी का कमाल 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिवरपूल (Liverpool) एकेडमी की 7 साल की फुटबॉलर अरात हुसैनी (Arat Hosseini) का एक पोल पर चढ़ने की कोशिश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अपने पिता के साथ व्यायाम और स्टंट करते हुए अरात के वीडियो हमेशा लोगों को प्रभावित करती हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है. 


फुर्ती से खंबे पर चढ़ गए अरात 


सोशल मीडिया पर अरात (Arat Hosseini) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक खंबे पर चढ़ने की कोशिश कर रही हैं. शुरू में वो एक कदम भी ऊपर नहीं चढ़ पा रही थीं. लेकिन कुछ ही देर में वो बड़ी ही आसानी से खंबे पर चढ़ जाती हैं. इतना ही इस खंबे पर चढ़ने के बाद वो बड़ी ही आसानी से नीचे भी उतर आती हैं. ये वीडियो सिर्फ 59 सेकेंड की है. 


 



कुछ ही देर में छा गया वीडियो 


27 मई को ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो पर अब तक लगभग 10,000 लाइक्स और 1,300 से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में कई लोग ने अरात (Arat Hosseini) की सराहना की. लोग उनकी तुलना बड़े-बड़े खिलाड़ियों से कर रहे हैं. इस वीडियो को 2018 में अरात ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया था. पोस्ट किए जाने के बाद से, इसे 1.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.