नई दिल्ली: भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को उनके 34वें जन्मदिन पर शुक्रवार को एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने ‘एशियाई आइकन’ नामित किया और गोल करने के मामले में अपनी पीढ़ी के महानतम खिलाड़ियों की बराबरी करने के लिये उनकी जमकर तारीफ की. छेत्री अभी एशियाई खिलाड़ियों में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 101 मैच में 64 गोल किये हैं तथा विश्व भर में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के बाद तीसरे नंबर पर हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एएफसी ने उनके जीवन और करियर के बारे में अपने आधिकारिक पेज पर जानकारी देकर उनका जन्मदिन यादगार बनाया है. एएफसी ने लिखा है, ‘‘लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के युग में दुनिया का तीसरा सर्वाधिक गोल करने वाले वाला अंतरराष्ट्रीय फुटबालर होना छोटी उपलब्धि नहीं है. एक एशियाई खिलाड़ी के लिये अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से मेस्सी के 65 गोल से एक गोल पीछे होना हमारी ‘एशियाई आइकन’ सूची में शामिल नये नामित का रिकार्ड है जिस पर हमें गर्व होना चाहिए.’’ 


इसमें लिखा गया है, ‘‘आज वह 34 साल के हो गये और और हम भारत की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने और सर्वाधिक गोल करने वाले स्कोरर सुनील छेत्री के करियर का जश्न मना रहे हैं.’’


(इनपुट भाषा से)