नयी दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली को विश्व खेलों का डोनाल्ड ट्रंप बताए जाने पर बॉलीवुड के महानायक ने अमिताभ बच्चन ने करारा जवाब दिया है और इसके लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलियन मीडिय को धन्यवाद भी कहा. अमिताभ ने एक ट्वीट में कहा, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को विश्व खेलों का डोनाल्ड ट्रंप बताया है. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया को धन्यवाद कि उन्होंने कोहली को विजेता और राष्ट्रपति स्वीकार किया.'        


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

और पढ़ें... ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को कहा, खेलों का डोनाल्ड ट्रंप


ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मंगलवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली को विश्व खेलों का डोनाल्ड ट्रंप करार देते हुए आरोप लगाया कि वह उनके खिलाड़ियों के खिलाफ झूठी खबरें फैला रहे हैं. ‘डेली टेलीग्राफ’ में छपे एक लेख में बेबुनियाद दावों के लिये कोहली की आलोचना की गई. इसमें निराशा भी जताई गई कि बीसीसीआई या आईसीसी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.



लेख में कहा गया,‘विराट कोहली खेलों के डोनाल्ड ट्रंप हो गए हैं.’ इसमें कहा गया,‘ट्रंप की ही तरह कोहली अपनी कमियों को छिपाने के लिये मीडिया को आरोपी ठहरा रहे हैं. वह अपने आप में कानून बन गए हैं और गलत खबरें फैलाने पर भी बीसीसीआई या आईसीसी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे.’