AUS vs SA: सिडनी में लगातार बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुक्रवार को रद्द हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम की पड़ी मार


बारिश के कारण पहले दिन भी आधे दिन का खेल बर्बाद हुआ था. दूसरे दिन हालात सुधरे और पूरे 90 ओवर का खेल हुआ, लेकिन तीसरे दिन फिर मौसम की मार पड़ी और एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. शनिवार के लिए बेहतर मौसम की भविष्यवाणी की गई है.


ऑस्ट्रेलिया और द. अफ्रीका के बीच सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन का खेल हुआ रद्द 


गुरुवार को स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 475 रन था. उस्मान ख्वाजा 195 और मैट रेनशॉ पांच रन पर नाबाद थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की है कि तीसरे दिन के खेल के टिकट खरीदने वालों को रिफंड दिया जाएगा. दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच हारकर सीरीज पहले ही गंवा चुका है. 


(Source Credit - IANS)