Badminton Asia Championships 2022: ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पीवी सिंधु (PV Sindhu) को शनिवार को जापान की अकाने यामागुची से तीन गेम तक चले मुकाबले में हार मिली जिससे इस भारतीय खिलाड़ी ने बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप (बीएसी) में अपना अभियान कांस्य पदक से समाप्त किया.


टूटा फाइनल खेलने का सपना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंधु (PV Sindhu) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह इस लय को जारी नहीं रख सकी और एक घंटे 6 मिनट तक चले सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची से 21-13 19-21 16-21 से हार गईं. यह इस टूर्नामेंट में सिंधु का दूसरा पदक है, उन्होंने 2014 गिमचियोन चरण में भी कांस्य पदक जीता था.


जीत लिया था पहला सेट


हैदराबाद की खिलाड़ी ने पहला गेम 16 मिनट में आसानी से जीत लिया था. दूसरे गेम में चौथी वरीय सिंधु (PV Sindhu) पर अंक के बीच में ज्यादा समय लेने के लिए एक अंक की ‘पेनल्टी’ लगाई गई जिससे रैफरी के साथ उनकी बहस हो गई. इस बहस से लय टूट गई और यामागुची ने मुकाबला बराबरी पर ला दिया. जापान की खिलाड़ी ने लय हासिल कर ली और सिंधु को वापसी का मौका नहीं दिया.


अंतिम सेट गंवाया


निर्णायक गेम में सिंधु (PV Sindhu) शुरु से ही पिछड़ रही थीं. अंत में यामागुची ने पांच मैच प्वाइंट हासिल कर अंक जुटाए. अब सिंधु और यामागुची के बीच जीत का रिकॉर्ड 13-9 हो गया है. सिंधु की हार से भारत की व्यक्तिगत महाद्वीपीय चैम्पियनशिप में चुनौती भी समाप्त हो गई.