Basketball: कोबे ब्रायंट की मौत से कोहली सदमे में, प्रियंका चोपड़ा बोलीं- रियल हीरो
Basketball: विराट कोहली ने कहा कि कोबे ब्रायंट बास्केबॉल के जादूगर थे, जिनका खेल देखने के लिए मैं सुबह जल्दी जाग जाता था.
कैलिफोर्निया: अमेरिका में रविवार रात हुए एक हेलीकॉप्टर क्रैश से खेलजगत, मनोरंजन जगत सदमे में है. इस हादसे में अमेरिका के महान बॉस्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट (Kobe Bryant) समेत नौ लोगों की मौत हो गई है. इनमें कोबे ब्रायंट की 13 साल की बेटी गियाना (Gianna) भी शामिल हैं. ब्लैक मांबा (Black Mamba) के नाम से मशहूर कोबे ब्रायंट की मौत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने दुख जताया है.
41 साल के कोबे ब्रायंट 2008 और 2012 में ओलंपिक गोल्ड जीतने वाली अमेरिकी बास्टकेटबॉल (Basketball) टीम के सदस्य थे. वे नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) में लॉस एंजिल्स लेकर्स (Los Angeles Lakers) के लिए लगातार 20 साल खेले. उन्हें एनबीए (NBA) के महान खिलाड़ियों में गिना जाता है. कोबे ब्रायंट ने 2016 में संन्यास ले लिया था. उनके पिता जो ब्रायंट (Joe Bryant) भी बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें: INDvsNZ: श्रेयस अय्यर ने खत्म की टीम इंडिया की टेंशन, नंबर-4 पर अरसे बाद मिला मैचविनर
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (virat kohli) ने कोबे ब्रायंट की मौत पर दुख जताया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ब्रायंट की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘मैं आज की इस खबर को सुनकर परेशान हो उठा हूं. मेरी उनसे (कोबे ब्रायंट) से जुड़ी बहुत सारी यादें हैं. मैं उनका खेल देखने के लिए सुबह जल्दी जागता था. उनका खेल देखकर दिल खुश हो जाता था. वे कोर्ट के जादूगर थे. जिंदगी कितनी अनिश्चित और चंचल है. हेलीकॉप्टर क्रैश में उनकी बेटी जियाना की मौत भी हो गई है. मैं बहुत दुखी हूं. दिल टूट गया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (priyanka Chopra) ने भी कोबे ब्रायंट की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘कोबे ब्रायंट सही मायने में वे खिलाड़ी थे, जिनकी वजह से मैंने एनबीए को जाना. मैं तब 13 साल की थी. इत्तफाक से उनकी बेटी गियाना की उम्र भी यही थी. उनके वजह से ही मैंने खेलों और प्रतियोगिताओं में दिलचस्पी ली. उन्होंने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है. उनकी लीगेसी बॉस्केटबॉल से भी बड़ी थी.’
प्रियंका चोपड़ा आगे लिखती हैं, ‘इस हेलीकॉप्टर क्रैश ने मुझे बेहद दुखी कर दिया है. मैं सदमे में हूं. मैं अब वनीसा, नतालिया, बियांका और कैप्री ब्रायंट के बारे में सोच रही हूं. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. आज की रात ग्रैमी अवॉर्ड्स समारोह भी है. लेकिन अब इस समारोह में भी उदासी ही रहेगी.’