एडम गिलक्रिस्ट की बड़ी भविष्यवाणी, बुमराह या गिल नहीं… ये दिग्गज बनेगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान
Advertisement
trendingNow12593556

एडम गिलक्रिस्ट की बड़ी भविष्यवाणी, बुमराह या गिल नहीं… ये दिग्गज बनेगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य सवालों के घेरे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले टेस्ट कप्तान की तलाश में है.

एडम गिलक्रिस्ट की बड़ी भविष्यवाणी, बुमराह या गिल नहीं… ये दिग्गज बनेगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य सवालों के घेरे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले टेस्ट कप्तान की तलाश में है. एडम गिलक्रिस्ट को नहीं लगता कि वर्कलोड के चलते भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान बनाने का रिस्क लेगा. इसी बीच एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए भारत के अगले टेस्ट कप्तान का नाम भी बता दिया है.

एडम गिलक्रिस्ट की बड़ी भविष्यवाणी

एडम गिलक्रिस्ट ने वर्कलोड की चुनौतियों का हवाला देते हुए जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर चिंता जताई है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर संदेह जताते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ा बयान दिया है. एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि अगर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में कप्तान का रोल निभाने के लिए सहमत हो जाते हैं तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा.

रोहित शर्मा की गर्दन पर लटकी तलवार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत की 1-3 की हार ने टेस्ट में टीम इंडिया के भविष्य को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के दौरान सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म में नहीं थे, जिसमें भारत 1-3 से हार गया. रोहित शर्मा ने अपने फॉर्म का हवाला देते हुए पांचवें टेस्ट से बाहर होने का फैसला किया था, लेकिन उन्होंने साफ किया कि वह रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी का संकेत दिया था.

20 जून को भारत का अगला टेस्ट मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनाने को लेकर चर्चा बहुत तेज हो गई है. टीम इंडिया का अगला टेस्ट असाइनमेंट इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है, जो 20 जून 2025 से शुरू होगी. एडम गिलक्रिस्ट ने एक पॉडकास्ट में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि रोहित इंग्लैंड जाएंगे. उनका कहना है कि 'घर पहुंचने पर वह आकलन करेंगे.' मेरा मतलब है कि घर पहुंचने पर सबसे पहले उनकी मुलाकात दो महीने के बच्चे से होगी, जिसकी नैपी उन्हें बदलनी होगी.'

बुमराह पर वर्कलोड का प्रेशर

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह (रोहित) टेस्ट क्रिकेट में और आगे बढ़ेंगे. मुझे लगता है कि शायद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलेगा. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ कुछ सफेद गेंद वाली क्रिकेट खेलनी है. फिर वे चैंपियंस ट्रॉफी में जाएंगे और फिर वह बाहर हो सकते हैं. मुझे नहीं पता कि बुमराह को फुल टाइम टेस्ट कप्तान बनाया जाना चाहिए या नहीं. मुझे लगता है कि यह उनके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है.'

ये दिग्गज बनेगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान!

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, 'अगर भारत की टेस्ट कप्तानी एक बार फिर विराट कोहली के पास वापस जाए, तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा. उन्हें (विराट कोहली) भी ऐसा करने में कोई आपत्ति नहीं होगी. भारत के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है. मुझे लगता है कि वे थोड़े चुनौतीपूर्ण समय से गुजर सकते हैं.' इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक अलग सुझाव दिया. माइकल वॉन ने जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तानी सौंपने की वकालत की, जिसमें शुभमन गिल जैसे किसी व्यक्ति को उप-कप्तान बनाया जा सकता है.

Trending news