मुंबई. पुणे में कड़ी तैयारियों में जुटे नौकाचालक दत्तू बब्बन भोकानल और स्वर्ण सिंह को आगामी एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर पदक हासिल करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों के लिये तैयारियां अच्छी चल रही हैं. अब अभ्यास में काफी अंतर आ गया है क्योंकि पहले जिस तरह से अभ्यास किया जाता था, यह अब काफी अलग हो गया है. उन्होंने कहा कि हम इस साल पदक हासिल करने की तैयारी के साथ जा रहे हैं और हमें स्वर्ण पदक लाना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें एशियाई खेल 18 अगस्त से इंडोनेशिया के दो शहरों जकार्ता और पालेमबांग में आयोजित किए जाएंगे. भोकानल और अन्य नौकाचालक पुणे के कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के आर्मी रोविंग नोड में ट्रेनिंग कर रहे हैं. उन्होंने 2015 एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था और एक साल बाद रियो ओलंपिक में भाग लिया था जिसमें वह 13वें स्थान पर रहे थे.


भोकानल ने कहा, ‘‘2014 एशियाई खेलों और अब की टाइमिंग में काफी अंतर है. हर टूर्नामेंट के साथ टाइमिंग 7-8-9 सेकेंड सुधर गई है. यह पूछने पर भारत को किन देशों से चुनौती मिलेगी तो उन्होंने कहा, ‘‘चीन, जापान, ईरान मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन हमारे कोच इस्माइल बेग इन देशों के खिलाड़ियों द्वारा हासिल की गई टाइमिंग के बारे में लगातार सूचना हासिल कर रहे हैं और यह भी कि उन्होंने ये टाइमिंग किस मौसम में हासिल की. कोच का कहना है कि स्वर्ण पदक हासिल में कोई समस्या नहीं होगी.


भारतीय नौकाचालक दल में 27 पुरूष, सात महिलायें, पांच कोच और एक मैनेजर और एक फिजियो हैं. उनके 13 या 14 अगस्त को इंडोनेशिया रवाना होने की उम्मीद है. स्वर्ण सिंह ने 2014 एशियाई खेलों में कांस्य पदक हासिल किया था. वह पीठ की चोट और दो तीन महीने पहले टाइफाइड से उबरकर वापसी कर रहे हैं.


उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एशियाई खेलों में मैंने कांस्य पदक जीता था. लेकिन पीठ की समस्या के कारण मैं ढाई साल तक खेल से दूर हो गया था. महासंघ ने मेरा समर्थन किया। मैंने चोट के बाद फिर से शुरूआत की. अब नौकाचालक आगमी चुनौती के लिये पूरी तरह से तैयार हैं.


(इनपुट-आईएएनएस)