नई दिल्ली :  टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के तीन मोबाइल फोन दिल्ली में चोरी हो गए है. धोनी ने इस मामले में द्वारका सेक्टर 10 स्थित थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफीः धोनी ने दिल जीता लेकिन बंगाल ने मैच


पुलिस में दर्ज धोनी की शिकायत के मुताबिक, होटल में आग लगने पर वहां के कर्मचारियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. हालांकि उसके बाद से उनके तीन मोबाइल फोन नहीं मिल रहे. इन फोन में टीम इंडिया और बीसीसीआई से जुड़ी कई चीजें हैं. पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया और फोन की तलाश शुरू कर दी गई है. 


ये भी पढ़ें- दिल्ली के होटल में लगी आग, धोनी समेत कई खिलाड़ी सुरक्षित


बता दें कि झारखंड टीम के कप्तान धोनी विजय हजारे ट्रॉफी में पश्चिम बंगाल टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दिल्ली में थे. यहां वह अपनी टीम के साथ द्वारका के होटल में ठहरे थे. पिछले दिनों इस होटल में आग लग गई थी.


झारखंड की हार के बाद धोनी अलग से रवाना हुए


गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बंगाल से 41 रन से हारने के बाद महेंद्र सिंह धोनी अलग से रवाना हुए, जबकि झारखंड के अन्य सदस्य टीम बस से गए. मैच में धोनी ने चार चौकों की मदद से 62 गेंद में 70 रन बनाए, लेकिन वह टीम की खराब गेंदबाजी से काफी निराश थे.


VIDEO : आईपीएल टीमों के नाम सीख रही माही की CUTE जीवा


डीडीसीए अधिकारी ने कहा, ‘‘हां, धोनी मैच के बाद कार से अलग से रवाना हुए. झारखंड की टीम के बाकी खिलाड़ी टीम की बस से गए. ’’ हालांकि, धोनी अभी तक टीम के साथ ही टीम बस में ही यात्रा कर रहे थे और टीम के होटल में ठहरे हुए थे. यहां तक कि वह कोलकाता भी ट्रेन से ही गए थे.