4258 वनडे में बन चुके हैं 1833 शतक, याद है किसका था सबसे पहला शतक
24 अगस्त 1972 को इंग्लैंड के बल्लेबाज डेनिस एमिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला शतक
नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया में भले ही अब बोलबाला 20 ओवर की पारी वाले टी20 मैचों का हो, लेकिन इस जेंटलमैन गेम में सीमित ओवर का रोमांच भरने का सेहरा हमेशा वनडे क्रिकेट के ही सिर पर बंधेगा. करीब 49 साल पहले वनडे गेम की शुरुआत एक अजीबोगरीब तरीके से हुई थी, लेकिन इसके बाद क्रिकेट के इस संस्करण का क्रेज ऐसा चढ़ा कि आज तक उतरने का नाम नहीं ले रहा है.
यह भी पढ़ें- ICC Hall of Fame में शामिल हुए कैलिस, जहीर अब्बास, स्टालेकर
अब तक 4958 वनडे मैच इंटरनेशनल लेवल पर खेले जा चुके हैं, जिनमें 1833 शतक लग चुके हैं, लेकिन क्या आपको उस क्रिकेटर का नाम याद है, जिसने दुनिया का पहला वनडे शतक बनाया था. ये क्रिकेटर थे इंग्लैंड के जोरदार क्रिकेटर डेनिस एमिस (Dennis Amiss), जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 अगस्त 1972 के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में ये कारनामा किया था.
एमिस ने 134 गेंद में ठोके थे 103 रन
मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए इस वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. कप्तान चैपल ने खुद 53 रन बनाए, जबकि रॉस एडवर्डस ने 57 रन का योगदान दिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 55 ओवर में 8 विकेट पर 222 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लैंड के लिए ज्यौफ बॉयकॉट (Geoff Boycott) और डेनिस एमिस की जोड़ी ओपनिंग करने के लिए उतरी. बॉयकॉट 25 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरी तरफ एमिस डटे रहे.
डेनिस लिली (Dennis Lillee) और बॉब मैसी (Bob Massie) जैसे खौफनाक गेंदबाज भी उन्हें नहीं हिला पाए. एमिस को साथ मिला कीथ फ्लैचर का. फ्लैचर ने 60 रन की पारी खेली. आखिर में जीत से महज 7 रन पहले एमिस आउट हुए. लेकिन तब तक वे 134 गेंद में 9 चौकों की मदद से 103 रन ठोक चुके थे. ये वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला शतक था, जिसके लिए एमिस को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. एमिस ने अपने करियर में महज 18 वनडे मैच खेले, लेकिन इन मैचों में उन्होंने 859 रन बनाते हुए 4 शतक और 1 अर्धशतक बनाए थे.
एड्रिच बन सकते थे पहले शतकधारी
अगर किस्मत ने साथ दिया होता तो वनडे क्रिकेट के पहले शतकधारी होने का तमगा इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जॉन एड्रिच (John Edrich) के खाते में दर्ज हो सकता था. दरअसल 5 जनवरी, 1971 को पहला वनडे मैच मेलबर्न स्टेडियम में अचानक खेला गया था. मेलबर्न स्टेडियम में होने वाला टेस्ट मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका था. लेकिन टिकट बिक चुके थे.
इस वजह से फैसला लिया गया कि मैच के किसी एक दिन मैदान सूखने पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सीमित ओवरों का वनडे मैच खेलेंगी. काउंटी क्रिकेट में पहले से ही ऐसे मैच खेले जा रहे थे. इस तरह पहला वनडे मैच खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता था. इसी मैच में एड्रिच ने 82 रन की पारी खेली थी.
इन 5 बल्लेबाजों के नाम हैं सबसे ज्यादा वनडे शतक
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम पर है, जिन्होंने 463 मैच में 49 शतक बनाए थे. उनके बाद वर्तमान भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नंबर आता है, जो 248 मैच में ही 43 शतक ठोक चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने 375 मैच में 30 शतक बनाए थे.
टीम इंडिया के 'हिटमैन' कहलाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब तक 224 मैच में 29 शतक लगा चुके हैं. श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) सबसे ज्यादा वनडे शतक में 5वें नंबर पर हैं. जयसूर्या ने अब तक 445 मैच में 28 शतक बनाए थे.
टीम इंडिया बनाती है सबसे ज्यादा शतक
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का काम भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी करते हैं. भारतीय टीम ने आज तक सबसे ज्यादा 987 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उसके खाते में 294 शतक दर्ज हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 949 मैच में 230 शतक तो पाकिस्तान ने 927 मैच में 203 शतक बनाए हैं. वेस्टइंडीज के 822 मैच में 185 शतक तो दक्षिण अफ्रीका ने 625 मैच में 183 शतक ठोके हैं.
LIVE TV