Indian Batsman who never got out on zero: क्रिकेट के खेल में हमेशा से ही बल्लेबाजों का दबदबा ज्यादा रहा है. इस खेल के इतिहास में कई ऐसे बल्लेबाज दुनिया को मिले हैं जिन्होंने कई नामुमकिन लगने वाले रिकॉर्ड्स को तोड़ा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जो कभी जीरो पर आउट हुए ही नहीं. इस लिस्ट में एक बल्लेबाज टीम इंडिया का भी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कभी जीरो पर आउट नहीं हुआ ये भारतीय बल्लेबाज


जी हां, टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा है जो अपने करियर में कभी जीरो पर आउट नहीं हुआ. ये बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ी यशपाल शर्मा हैं. यशपाल ने 42 वनडे मैचों में 883 रन बनाए और उन्होंने इसी बीच 4 अर्धशतक भी ठोके हैं. वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 89 रन है. भारत का यह बल्लेबाज भी वनडे में कभी डक पर आउट नहीं हुआ है. ये हैरानी की बात है क्योंकि जिस वक्त यशपाल शर्मा खेला करते थे उस वक्त वेस्टइंडीज की टीम बहुत घातक थी और उनके गेंदबाज बेहद खतरनाक थे.हालांकि यशपाल ने पिछले साल ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.


लिस्ट में और भी कई बल्लेबाज हैं शामिल 


1. केप्लर वेसेल्स (साउथ अफ्रीका)


यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों की तरफ से खेल चुका है, नाम है केप्लर वेसेल्स. इन्होंने अपने 10 साल के करियर में 109 वनडे मैच खेले, जिसके दौरान उन्होंने 1 शतक और 26 अर्धशतक की बदौलत 3367 रन बनाए. वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 107 रन है. वेसेल्स अपने करियर में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए. वे 7 बार नॉटआउट भी रहे हैं.


2. पीटर क्रिस्टन (साउथ अफ्रीका) 


दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पीटर क्रिस्टन तीन साल तक क्रिकेट खेले, लेकिन यह बल्लेबाज कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुआ. पीटर ने तीन साल में 40 वनडे मैच खेले और 1293 रन बनाए. इसमें 9 अर्धशतक शामिल है. इस पारी के दौरान पीटर 6 बार नाबाद भी रहे. वनडे में उनका उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रन है.   


3. जैक्स रोडलफ (साउथ अफ्रीका)


साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जैक्स रोडलफ ने 45 वनडे में 1174 रन बनाए हैं. जिसमें 7 अर्धशतक भी शामिल है वह 6 बार नाबाद भी रहे हैं वनडे में जैक्स का सर्वोच्च स्कोर 81 रन है और यह भी आजतक जीरो पर आउट नहीं हुए.