3 Foreign Captain to lead teams: आईपीएल की शुरुआत अगले हफ्ते 31 मार्च से होने जा रही है. इस आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी खास बात यह है कि कोरोना के बाद से पहली बार टीमें अपने घरेलू मैदान पर खेलती नजर आएंगी. सभी फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी आईपीएल की तैयारियों में जुटे हुए हैं. 2017 के बाद से यह पहले मौका है जब आईपीएल के किसी सीजन में 3 विदेशी कप्तान कप्तानी करते नजर आएंगे. आइए इनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंत की जगह वार्नर को मिली कप्तानी 


दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत चोट के चलते पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को इस सीजन के लिए अपना कप्तान घोषित किया है. वार्नर की कप्तानी में 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी. यह वार्नर का आईपीएल में बतौर कप्तान पहला खिताब था. ऐसे में दिल्ली को भी उनकी कप्तानी में ट्रॉफी जीतने की पूरी उम्मीद होगी. 


विराट नहीं प्लेसिस होंगे बैंगलोर के कप्तान


इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी विराट कोहली नहीं बल्कि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस करते नजर आएंगे. प्लेसिस ने पिछले सीजन भी आरसीबी की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही थी. पिछले सीजन उनकी कप्तानी में टीम ने 16 मुकाबले खेले जिसमें 9 मैचों में आरसीबी को जीत मिली जबकि 7 मैच टीम ने हारे. ऐसे में इस बार टीम को उनकी कप्तानी में ट्रॉफी जीतने की पूरी उम्मीद होगी. 


IPL 2023 IND vs AUS
WPL 2023 Photo Gallery
2023 World Cup Team India

विलियमसन की जगह मार्करम को मिली जिम्मेदारी 


एडन मार्करम इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. पिछले सीजन केन विलियमसन ने टीम की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में टीम ने 14 में से 8 मुकाबले हारे थे जबकि 6 मैच में जीत मिली थी. इस साल एडन मार्करम टीम की कप्तानी करेंगे. उनकी कप्तानी में इस साल आयोजित हुई SA20 लीग के फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को मार्करम ने अपनी कप्तानी में विजेता बनाया था. ऐसे में टीम को उनकी कप्तानी में चैंपियन बनने की पूरी उम्मीद होगी.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे