हरारे: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर (Womens Cricket World Cup Qualifier) में हिस्सा लेने वाली श्रीलंका (Sri Lanka) टीम की 3 खिलाड़ी कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाई गईं हैं. इस बारे में आईसीसी ने 21 नवंबर को जानकारी दी है. इन तीनों खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.


आईसीसी ने जारी किया बयान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी ने अपने बयान में बताया, 'बायो बबल प्रोटोकॉल के मुताबिक एक खिलाड़ी में कोविड-19 (COVID-19) के लक्षण दिखने के बाद सभी टीम के सदस्यों की जांच की थी, जिसके बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई.
 



फिर होगा कोरोना टेस्ट


आईसीसी ने ये भी कहा कि बाकी श्रीलंकाई टीम के सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन एहतियात के तौर इनको पर अलग-थलग कर दिया गया है. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में मंगलवार को नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले बाकी खिलाड़ियों की फिर से कोरोना टेस्ट की जाएगी.


अब टूर्नामेंट पर पड़ेगा असर


आईसीसी के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने कहा, 'यह आयोजन प्लान के मुताबिक आगे बढ़ेगा. हमारे पास इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्य हैं, जो चोटों और बीमारी के कारण बाहर होने पर भी इंतेजाम किया जा सकता है.'