India vs Australia 1st Test: बॉर्डर गावस्टर ट्रॉफी (BGT) की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होगी. भारत ने पिछले 8 सालों में ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में काफी गहरे जख्म दिए हैं. लेकिन इस बार कहानी कुछ और है और एक या दो नहीं बल्कि 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारत के 8 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार खेलने उतरेंगे. छोटी उम्र में इन प्लेयर्स की दहशत खूब है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि दौरे पर आखिर कौन से प्लेयर्स बाजीगर साबित होंगे? 8 प्लेयर्स की लिस्ट में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे बड़े नाम भी हैं, जिनपर फैंस की नजरें रहेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या खलेगी अनुभव की कमी?


अभी तक जिन प्लेयर्स ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था वो उन परिस्थियों को अच्छी तरह से वाकिफ थे. लेकिन क्या इस बार अनुभव की कमी खलेगी, ये एक सवालिया निशान है. ऑस्ट्रेलिया की पिचें भारतीय बल्लेबाजों के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रही हैं, लेकिन 8 प्लेयर्स में कुछ युवाओं ने बड़ी टीमों में दहशत पैदा कर दी है. यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. लेकिन 3 प्लेयर्स ऐसे भी जिन्होंने अभी तक टीम इंडिया में डेब्यू भी नहीं किया है. इस लिस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन, हर्षित राणा, नीतिश रेड्डी के नाम हैं.


सेलेक्टर्स ने लिया बड़ा रिस्क?


गेंदबाजों में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने अनुभव से युवा प्लेयर्स की मदद करेंगे. विराट, रोहित, जडेजा जैसे स्टार भी भारतीय युवाओं के लिए मार्गदर्शक होंगे. सेलेक्टर्स के लिए रहाणे-पुजारा जैसे दिग्गजों को स्क्वाड में शामिल न करके काफी बड़ा रिस्क लिया है. देखना दिलचस्प होगा टीम इंडिया का ये मास्टर प्लान सफल होता है या नहीं.


ये भी पढ़ें.. IPL 2025 Mega Auction: RCB के लिए खेलेंगे केएल राहुल? गावस्कर ने समझा दिया गणित, 3 टीमों के बीच छिड़ेगी 'जंग'


जायसवाल, जुरेल और सरफराज पर नजरें


टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल टीम इंडिया में टेस्ट डेब्यू कर तबाही मचा दी. उन्होंने वेस्टइंडीज, इंग्लैंड जैसी टीमों के परखच्चे उड़ा दिए. फोकस सरफराज और ध्रुव जुरेल पर भी रहेगा, जिनकी बल्लेबाजी पुजारा और रहाणे से कम नहीं है. जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बेबाक अंदाज में बैटिंग कर सभी का दिल जीत लिया, ऐसे में प्लेइंग-XI में उनकी जगह पक्की नजर आती है. जुरेल और जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के नए 'दुश्मन' साबित हो सकते हैं.