Astronaut Sunita Williams: पिछले दिनों आईं इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की तस्वीरों में NASA एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स बेहद कमजोर नजर आ रही हैं. अब एक स्पेशलिस्ट ने दावा किया है कि ISS पर सुनीता के लिए ताजे फल और सब्जियां बहुत कम बचे हैं.
Trending Photos
Sunita Williams Latest News in Hindi: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर ताजे फलों और सब्जियों का स्टॉक लगभग खत्म हो चला है. NASA एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स की सेहत को लेकर चिंताओं के बीच एक एक्सपर्ट के इस दावे ने सनसनी फैला दी है. हालांकि, NASA ने दुनिया को भरोसा दिया है कि ISS पर सुनीता और उनके साथ बुल विल्मोर के लिए पर्याप्त खाना मौजूद है. दोनों एस्ट्रोनॉट जून 2024 से स्पेस स्टेशन पर फंसे हुए हैं.
हाल ही में NASA ने कुछ तस्वीरें जारी की जिसमें सुनीता बेहद दुबली और कमजोर नजर आ रही थीं. उनके गाल भी धंस गए थे. इससे अफवाहें उड़ीं कि अंतरिक्ष में सुनीता की सेहत ठीक नहीं है. हालांकि, खुद सुनीता ने सामने आकर कहा था कि गुरुत्वाकर्षण की वजह से उनका वजन बदल रहा है.
अंतरिक्ष में क्या-क्या खा रहीं सुनीता विलियम्स?
द न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ISS पर पिज्जा, रोस्ट चिकन और यहां तक कि झींगा कॉकटेल की दावत उड़ा रहे हैं. लेकिन उनकी डाइट में ताजा भोजन बहुत कम है. सुनीता और विल्मोर जिस 'स्टारलाइनर' मिशन पर सवार होकर ISS गए थे, उससे जुड़े एक विशेषज्ञ ने यह जानकारी दी है. एस्ट्रोनॉट्स की डाइट में ब्रेकफास्ट सीरियल, पाउडर दूध, पिज्जा, झींगा कॉकटेल, रोस्ट चिकन और टूना शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन कितना बड़ा है? लोकेशन से लेकर स्पीड तक... ISS के बारे में 10 FACTS
ISS एस्ट्रोनॉट्स की डाइट में ताजे फल और सब्जियां बहुत कम होते हैं. स्पेस स्टेशन पर हर तीन महीने में ताजा भोजन पहुंचाया जाता है. इस स्टॉक से सबसे पहले ताजे फल और सब्जियां ही खत्म होती हैं. ये फल और सब्जियां पैकेटबंद या फ्रीज-ड्राई किए हुए होते हैं.
यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स रोज देखती हैं 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त, लेकिन ऐसा कैसे होता है पॉसिबल?
अंतरिक्ष में भोजन का क्या इंतजाम
NASA के मुताबिक, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हर एस्ट्रोनॉट के लिए प्रतिदिन 1.7 किलो भोजन उपलब्ध है. इसे हर एस्ट्रोनॉट की डेली जरूरतों को ध्यान में रखकर पर्सनलाइज किया जाता है. हालांकि, धरती पर बने खाने को अंतरिक्ष में दोबारा से गर्म करना पड़ता है. एस्ट्रोनॉट्स अपना खाना मैग्नेटाइज्ड ट्रे पर गर्म करते हैं.