टी20 में रनों के लिए मोहताज हुआ ये बल्लेबाज, गर्दन पर लटकी तलवार, टीम इंडिया से कट सकता है पत्ता!
Indian Cricket Team: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को शानदार जीत हासिल हुई. उसने डरबन में 61 रनों से जीत हासिल की. इस मैच में भारत के लिए संजू सैमसन ने यादगार पारी खेली.
Indian Cricket Team: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को शानदार जीत हासिल हुई. उसने डरबन में 61 रनों से जीत हासिल की. इस मैच में भारत के लिए संजू सैमसन ने यादगार पारी खेली. उन्होंने 50 गेंद पर 107 रन की पारी खेली. उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने अहम भूमिका निभाई. दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. हालांकि, कई यादगार प्रदर्शन के बावजूद एक स्टार खिलाड़ी के खराब फॉर्म ने टीम की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
फिर फेल हो गए अभिषेक
ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एक बार से फेल हो गए. वह 8 गेंद पर 7 रन ही बना सके. गेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर कप्तान एडेन मार्करम ने उनका कैच लिया. अभिषेक मैच के चौथे ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. वह लगातार छठी पारी में 20 रन तक नहीं पहुंच पाए. अभिषेक के गुरु भारत के महान बल्लेबाज युवराज सिंह हैं. उन्होंने इस बल्लेबाज को आगे बढ़ने में काफी मदद की है. कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर ट्रेनिंग देते थे. अभिषेक ने आईपीएल के पिछले सीजन में तहलका मचा दिया था. उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर सनराइजर्स को लगभग हर मैच में तूफानी शुरुआत दिलाई थी.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगा ये खूंखार खिलाड़ी, मेलबर्न में दो फिफ्टी ठोक दिखाया दम
डेब्यू मैच में मचाया था कहर
आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में तूफानी प्रदर्शन से अपना नाम कमाने वाले अभिषेक शर्मा के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में इन दिनों कुछ अच्छा नहीं हो रहा है. इस साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अभिषेक ने शतक लगाकर सनसनी मचा दी थी. उन्होंने हरारे में 100 रन की पारी खेली थी. उसके बाद अभिषेक को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. इस कारण कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने सेलेक्शन पर सवाल उठाए थे.
ये भी पढ़ें: IND vs SA 1st T20I: भारत की प्रचंड जीत के बाद सातवें आसमान पर कप्तान सूर्या, इस खिलाड़ी को बताया गेम चेंजर
शतक के बाद बल्ला खामोश
अभिषेक जिम्बाब्वे में अपनी पहली पारी में वह खाता नहीं खोल पाए थे. उसके बाद दूसरे मैच में शतक ठोक दिया था. उन्होंने 100 रन की पारी खेली थी. शतक के बाद अब तक उनका बल्ला खामोश है. उन्होंने 10, 14, 16, 15, 4, 7 रन बनाए. उनके लगातार फेल होने के कारण टीम मैनेजमेंट पर दबाव बढ़ रहा है. उन्हें टीम से हटाए जाने की मांग हो रही है. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव उन्हें सीरीज के बाकी तीन मैचों में भी मौका देंगे.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: पाकिस्तान में नहीं खेलेगी टीम इंडिया? PCB के हाथ-पांव फूले, चैंपियंस ट्रॉफी पर बड़ा अपडेट
आईपीएल में है धमाकेदार रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने आईपीएल के पिछले सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 16 मैचों की 16 पारियों में 484 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 32.26 और स्ट्राइक रेट 204.21 का रहा था. उन्होंने पूरे सीजन में 36 चौके और 42 छक्के लगाए थे. ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो अभिषेक ने आईपीएल में 63 मैच खेले हैं. इस दौरान 25.48 की औसत से 1376 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 155.13 का रहा है.