Mithali Raj के बाद कौन होंगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान? सामने आया बड़ा नाम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women`s Cricket Team) की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) 38 साल की हो चुकी हैं और वो महिला वर्ल्ड कप 2022 (Women`s World Cup 2022) के बाद रिटारमेंट ले सकती हैं.
नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) ने कहा है कि आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) की कमान सौंप देनी चाहिए. 25 साल की मंधाना ने 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, आज वो टीम की अहम मेंबर बन चुकी हैं.
स्मृति मंधाना होंगी अगली कप्तान!
डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) ने यहां ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कप्तानी का उम्र से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) कप्तान हो सकती हैं. वो खेल को अच्छे से समझती हैं. वह कई सालों से क्रिकेट खेल रही हैं’
लॉन्ग टर्म कैप्टन की जरूरत
डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) ने कहा कि वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में भारतीय टीम का चाहे जैसा भी प्रदर्शन हो, टूर्नामेंट के बाद मंधाना को कप्तान बना देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘ये एक अच्छा वक्त हो सकता है और एक यंग क्रिकेटर को कप्तानी देने का मतलब है कि वो कुछ सालों तक टीम की कमान संभाल सकती है.’
'वर्ल्ड कप के बाद हो फैसला'
डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) ने कहा , ‘अभी कप्तान बदलने का सही वक्त नहीं है. हाल के दिनों में चाहे जो भी नतीजा रहा हो टीम को वर्ल्ड कप तक इंतजार करना चाहिए. वर्ल्ड कप में चाहे जो भी नतीजा रहे, मुझे लगता है कि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को कप्तानी सौंप देनी चाहिए.’
मिलाती को रिप्लेस करेंगी मंधाना
फिलहाल 38 साल की सीनियर क्रिकेटर मिताली राज भारत की टेस्ट और वनडे महिला टीम की कप्तान हैं, जबकि 32 साल हरमनप्रीत कौर के पास टी20 इंटरनेशल टीम की जिम्मेदारी है. रमण के कोच रहते भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. उनकी जगह इस साल रोमेश पवार को टीम को कोच नियुक्त कर दिया गया था.
मेघना सिंह की तारीफ
भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) अपने करियर के आखिरी पड़ाव में है और रमण को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women's Cricket Team) को मेघना सिंह (Meghna Singh) जैसे और भी अच्छे तेज गेंदबाज मिलेंगे.
'राहुल द्रविड़ से हुई बात'
डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) ने कहा, ‘हमें तेज गेंदबाजों के लिए एक कार्यक्रम विकसित करने की जरूरत है. दरअसल, इस मुद्दे पर मेरी राहुल द्रविड़ से पहले भी चर्चा हुई थी. हम एक कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रहे थे जिसमें तीन तेज गेंदबाजी कोच को मैच देखकर टैलेंट को परखना था.’
भारतीय टीम में कई तेज गेंदबाज
डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) ने कहा, ‘यह चीजें लागू होती उससे पहले ही कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हो गया. यह देखकर अच्छा लगा कि पूजा वस्त्राकर दबाव बनाने में झूलन गोस्वामी की मदद कर रही है. टीम में मेघना सिंह भी है. मुझे यकीन है कि द्रविड़ भविष्य में इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे. अगर यह हमारे प्लान के मुताबिक किया जाता है, तो 3 साल में हम कुछ तेज गेंदबाजों को उभरते हुए देख सकते हैं.’
'वर्ल्ड कप की तैयारी अच्छी'
डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) का मानना था कि इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Austraila) के दौरे पर भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए उसकी तैयारी अच्छी है. वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल मार्च-अप्रैल में न्यूजीलैंड में होगा.
विदेशों में टीम का शानदार खेल
डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) ने कहा, ‘हाल के लय और इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया में खेले गए मैचों को देखते हुए कहा जा सकता है कि वे विश्व कप के लिए अच्छी तरह से तैयार है. टीम के पास मेघना सिंह और स्नेह राणा के रूप में दो ऐसे नये खिलाड़ी है जो दबाव झेलने में सक्षम है. ये वर्ल्ड कप की तरह बड़े टूर्नामेंट के लिए बहुत जरूरी है.’
शेफाली वर्मा से उम्मीद
डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के शेफाली वर्मा टीम के लिए बड़ा अंतर पैदा कर सकती है. उन्होंने कहा, ‘शेफाली एक बड़ा रोल निभाएगी क्योंकि वह अपने आक्रामक खेल से प्रतिद्वंद्वी टीम की मैच पर पकड़ कम कर सकती है. उसके पास प्रतिभ हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करने के मामले में बेहतर नहीं है.’