नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से हटने के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पहली बार जब बल्लेबाजी करने मैदान पर आए तो उनके चेहरे पर टेंशन साफ झलक रही थी. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ उन्हें टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया तो कई लोगों को हैरानी हुई क्योंकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) उन्हें रिप्लेस करने को पूरी तरह तैयार थे.


जबरदस्त प्रेशर हैं अजिंक्य रहाणे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट्स पार्क (SuperSport Park) में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर बड़ी पारी खेलने का जबरदस्त प्रेशर है क्योंकि अगर वो टीम मैनेजमेंट को इमप्रेस करने में नाकाम रहे तो अगले मैच में वो प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं.
 




पहले दिन रहाणे ने बनाए 40* रन


सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) के पहले दिन जब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तो उनके माथे पर शिकन दिख रही थे. उन्होंने संयम भरी पारी खेलते हुए पहले दिन 81 गेंद में 40* रन बनाए. 


ये क्या बड़बड़ा रहे थे रहाणे?


बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के पहले दिन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने गेंद पर फोकस करते हुए नजर आ रहे हैं. वो बार-बार बड़बड़ा रहे थे, 'watch the ball' यानी 'बॉल को देखो.'


 




अजिंक्य रहाणे के लिए अहम मौका


अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले टेस्ट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) पर तरजीह दी गई है. माना जा रहा है कि कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उन्हे एक और मौका देना चाहते थे.