Ajinkya Rahane ने बड़ी गलती के लिए मांगी माफी, Virat Kohli ने दिया ऐसा जवाब
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने खुलासा किया है कि पहले मैच में रन आउट कराने के लिए उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) से माफी मांगी थी.
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बताया है कि पहले टेस्ट में उनकी गलती से रन आउट हुए विराट कोहली (Virat Kohli) से उन्होंने माफी मांगी थी.
कोहली (Virat Kohli) उस समय 74 रन पर खेल रहे थे, जब रहाणे ने रन लेने के लिए बुलाकर उन्हें वापिस भेज दिया. उस समय तक देर हो चुकी थी और कोहली रन आउट हो गए.
रहाणे (Ajinkya Rahane) ने दूसरे टेस्ट से पहले कहा, ‘उस दिन के खेल के बाद मैंने कोहली से माफी मांगी लेकिन उसने इसका बुरा नहीं माना था’.
उन्होंने कहा, ‘हम दोनों समझते थे कि उस समय क्या हालात थे. क्रिकेट में यह सब होता रहता है. उसे भुलाकर आगे बढना जरूरी है’.
कार्यवाहक कप्तान रहाणे (Ajinkya Rahane) ने स्वीकार किया कि उस रन आउट के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लय बना ली और ढाई दिन के भीतर मैच जीत लिया. उन्होंने कहा, ‘वह कठिन था. हम उस समय तक अच्छा खेल रहे थे और हमारी साझेदारी भी अच्छी थी. उस रन आउट के बाद ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी हो गया’.
इसके अलावा रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा, 'मैं अपने आप पर फोकस नहीं कर रहा हूं, बल्कि मेरा ध्यान पूरी टीम पर है. भारत की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है. यह शानदार मौका और जिम्मेदारी है. मैं किसी तरह का दबाव नहीं लेना चाहता. हां हमारा एक सेशन खराब गया था, लेकिन हम अच्छा खेल रहे हैं और हमारी बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी अच्छी है. मैं शांत रहता हूं लेकिन मेरी बल्लेबाजी आक्रामक है.