अब कप्तान और कोच भी नहीं करेंगे रहम, खत्म होगा इस इंडियन प्लेयर का टेस्ट करियर!
सेंचुरियरन टेस्ट (Centurion Test) की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अर्धशतक लगाने में भी नाकाम रहे, जबकि उनसे शतकीय पारी की उम्मीद की जा रही थी.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के सीनियर प्लेयर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को हाल ही में खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट कप्तानी से हटाया गया था, लेकिन वर्कलोड कम होने के बावजूद इस बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली.
मौका भुनाने में नाकाम रहे अजिंक्य रहाणे
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर भरोसा जताते हुए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें अहम मौका दिया जिसे भुनाने में नकाम रहे.
अर्धशतक भी नहीं लगा पाए रहाणे
सेंचुरियरन टेस्ट की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अर्धशतक तक लगाने में नाकाम रहे. केएल राहुल के आउट होने के बाद रहाणे से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो 102 गेंदों में 48 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लुंगी एनगिदी (Lungi Ngidi) ने उन्हें विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) के हाथों कैच आउट करा दिया.
यह भी पढ़ें- वसीम जाफर ने माइकल वॉन से लिया पुराना बदला, 3 साल से कर रहे थे इंतजार
एक साल से नहीं जड़ा शतक
ऐसा लग रहा है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को अब अगले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिलेगा और उनका करियर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा. रहाणे ने आखिरी बार मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक लगाया था. एक साल गुजरने के बावजूद वो 3 अंकों के स्कोर से महरूम हैं.
अय्यर करेंगे रहाणे को रिप्लेस!
युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को रिप्लेस करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अय्यर ने कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेली थी, जिसे देखते हुए उन्हें दोबारा मौका दिया जा सकता है.
विहारी भी काट सकते हैं पत्ता
हनुमा विहारी (Hanuma Vihar) भी भारतीय टेस्ट टीम से अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का पत्ता काट सकते हैं. विहारी एक मंझे हुए बल्लेबाज हैं, उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की धरती पर इंडिया-ए टीम की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था.