नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की अलीपुर अदालत ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनके भाई हसीद अहमद के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अदालत ने उनसे 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने को कहा है. पत्नी हसीन जहां ने शमी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. अलीपुर अदालत ने धारा 498 ए (घरेलू हिंसा) और 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत फेमस क्रिकेटर के खिलाफ मामले में पुलिस द्वारा आरोप पत्र दायर किए जाने के लगभग 6 महीने बाद वारंट जारी किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले साल मार्च में हसीन जहां ने अपने पति क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी थी. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे.



शमी इन सभी आरोपों से इनकार करते रहे हैं और हसीन जहां भी इन आरोपों को अभी तक साबित नहीं कर पाई हैं. अभी भी पति-पत्नी के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है. 


क्या है शमी-हसीन जहां का विवाद
पिछले साल मोहम्मद शमी के दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद उनका हसीन जहां से विवाद हुआ था. यह विवाद सार्वजनिक हो गया था. हसीन जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कई फोटो और वॉट्सअप के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए शमी पर लड़कियों के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था.