Afghanistan vs Bangladesh ODI: अफगानिस्तान, वो टीम जो वर्ल्ड में उलटफेर करने के लिए फेमस है. इस टीम के सामने आते ही नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया टीम के भी कान खड़े हो जाते हैं. साल-दर-साल यह टीम बेमिसाल साबित होती नजर आई. इस टीम में यूं तो खतरनाक स्पिनर्स की कमी नहीं है, फिर बात चाहे फिरकी मास्टर राशिद खान की हो या फिर नूर अहमद की. लेकिन अब टीम को एक और घातक स्पिनर मिल गया है जिसने महज 18 साल की उम्र में ही बड़ा गदर काटकर रख दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफगानिस्तान ने जीता था टॉस


बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे खेलने उतरी अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी, लेकिन मोहम्मद नबी (84) और कप्तान हजमतुल्लाह शाहिदी (52) के अर्धशतकों के दम पर टीम ने स्कोरबोर्ड पर 235 रन लगाए, जो बांग्लादेश की बल्लेबाजी देखते हुए बेहद आसान स्कोर था. लेकिन जब अफगानिस्तानी टीम में अल्लाह गजनफर सरप्राइज बने तो बांग्लादेश भीगी बिल्ली साबित हुई. 


गजनफर ने झटके 6 विकेट


महज 18 साल के खिलाफ अल्लाह गजनफर ने मुकाबले में 4 या 5 नहीं बल्कि 6 विकेट झटके. सौम्य सरकार (33) और नजमुल हसन शांतो (47) के आउट होने के बाद टीम ने महज 23 रन जोड़े और ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं हुए. राशिद खान ने इस मुकाबले में 2 विकेट अपने नाम किए. 


92 रन से जीता मुकाबला


बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानी टीम ने इस मुकाबले को 92 रन के बड़े अंतर से जीत लिया. मोहम्मद गजनफर ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम किया. वह सबसे कम उम्र में पंजा खोलने वाले तीसरे खिलाड़ी साबित हुए. उन्होंने 18 साल  231 दिन में यह कारनामा किया. इससे पहले राशिद खान ने 18 साल 178 दिन जबकि वकार यूनिस ने 18 साल 164 दिन में ये मुकाम हासिल किया था.