क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को अनिल कपूर ने दिया ‘झक्कास’ जवाब!
हार्दिक पांड्या ने पहले वनडे में संकट में दिख रही टीम इंडिया को एमएस धोनी के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए न केवल उबार लिया बल्कि गेंदबाजी में दो विकेट भी लिए. इसके बाद अनिल कपूर के साथ ट्वीट का दौर चला.
नई दिल्ली : टीम इंडिया के नवोदित ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने करियर का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच से किया था और पहले ही दौरे में छाप छोड़ी थी. उनके खेल में लगातार निखार आता जा रहा है और वह टीम की मजबूत कड़ी बनते जा रहे हैं. इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में वनडे सीरीज खेल रही है और पहले ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. उसकी इस हार में हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी ने अहम भूमिका निभाई. खासतौर से पांड्या ने न केवल बल्ले बल्कि गेंद से भी कमाल दिखाते हुए कंगारुओं को बैकफुट पर धकेल दिया था. उनके करिश्माई प्रदर्शन की हर कोई सराहना करता दिखा. ऐसे में भला बिंदास अंदाज वाले बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी पांड्या और धोनी की प्रशंसा में ट्वीट कर डाला. फिर क्या था इस पर हार्दिक ने भी 'झक्कास' जवाब दिया.
अनिल कपूर के ट्वीट के बारे में बात करने से पहले बात करते हैं युवा बल्लेबाज हार्दिक पांड्या के उस प्रदर्शन की जिससे अनिल यह पोस्ट करने को मजबूर हुए. पांड्या ने संकट में दिख रही टीम इंडिया को एमएस धोनी के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए न केवल उबार लिया बल्कि गेंदबाजी में दो विकेट भी लिए. उनके बल्ले से करिश्माई 66 गेंदों में 83 रन निकले. इससे टी इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 281 रन का लक्ष्य दे पाई और अंत में जीत दर्ज कर ली.
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या पर ट्वीट कर बुरी फंसी पाकिस्तानी जर्नलिस्ट, फैंस ने किया जमकर ट्रोल
हार्दिक पांड्या इस समय गेंद और बल्ले से दोनों से बहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके प्रशंसकों में क्रिकेटरों के अलावा बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हैं. पांड्या की पारी पर कई सितारों ने ट्वीट किए, लेकिन अनिल कपूर के ट्वीट पर पांड्या ने जवाब दिया...
अनिल कपूर ने लिखा, ‘अविश्वसनीय वापसी और भारत की जोरदार जीत! हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी वास्तव में चैंपियन हैं! कितना शानदार गेम था.’
इस पर हार्दिक ने अनिल कपूर को जवाब देने में देरी नहीं की और एक पोस्ट कर दिया.
पांड्या ने लिखा, 'धन्यवाद सर! मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं'
बात यहीं खत्म नहीं हुई और पांड्या के खेल से प्रभावित अनिल कपूर ने एक और ट्वीट कर दिया...
उम्र को मात देते नजर आने वाले बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने लिखा, ‘आपने कल (17 सितंबर) जिस तरह का खेल दिखाया है, उसके बाद से पूरा देश आपका फैन हो गया है! आप पर और टीम इंडिया पर गर्व है.’
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में शुरुआती ओवरों में ही कई विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद पांड्या और धोनी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था. बाद में टीम इंडिया ने ये मैच 26 रनों से जीत लिया.