अजूबा: W, W, W, W... ICC टूर्नामेंट में गेंदबाज ने मचाया कोहराम, डबल हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
Unique Cricket Records: टी20 क्रिकेट में कई अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स देखने को मिलते हैं. इस फॉर्मेट में अक्सर चौकों-छक्कों की बारिश फैंस को रोमांचित करती है. ऐसे में गेंदबाज के लिए यह फॉर्मेट अक्सर दुखदायी साबित होता है. लेकिन इसी फॉर्मेट में अर्जेंटीना के एक गेंदबाज डबल हैट्रिक जैसा असंभव काम कर दिखाया.
Unique Cricket Records: टी20 क्रिकेट में कई अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स देखने को मिलते हैं. इस फॉर्मेट में अक्सर चौकों-छक्कों की बारिश फैंस को रोमांचित करती है. ऐसे में गेंदबाज के लिए यह फॉर्मेट अक्सर दुखदायी साबित होता है. कई बार बॉलर्स विकेट को भी तरस जाते हैं, ऐसे में किसी के लिए हैट्रिक लेना नामुमकिन सा नजर आता है. लेकिन टी20 में ही अर्जेंटीना के हर्नान फेनेल ने मानों चमत्कार ही कर दिया. उन्होंने हैट्रिक नहीं बल्कि डबल हैट्रिक लेकर इतिहास रचा है.
क्या होता है डबल हैट्रिक का मतलब?
क्रिकेट के खेल में लगातार 3 विकेट हैट्रिक जबकि 4 गेंद पर 4 विकेट लेने को 'डबल हैट्रिक' कहा जा सकता है. अर्जेंटीना के हर्नान फेनेल ने ICC पुरुष T20 विश्व कप सब रीजनल में कुछ ऐसा ही कर दिखाया. उन्होंने अमेरिका क्वालीफायर के एक मैच में यह गजब रिकॉर्ड कायम कर दिया है. 36 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने केमैन आइलैंड्स के खिलाफ मैच में ये कारनामा किया.
डबल हैट्रिक लेने वाले छठे प्लेयर बने
हर्नान फेनेल क्रिकेट के इतिहास में 'डबल हैट्रिक' लेने वाले केवल छठे खिलाड़ी बन गए. उनके शिकार ट्रॉय टेलर, एलिस्टेयर इफिल, रोनाल्ड ईबैंक और एलेसेंड्रो मॉरिस थे. उनकी घातक गेंदबाजी ने बैटिंग टीम की मिनटों में धज्जियां उड़ा दीं. फेनेल ने पंजा खोला और महज 14 रन ही खर्च किए. फेनेल टी20 इंटरनेशनल के स्टार गेंदबाज मलिंगा, राशिद खान के क्लब में शामिल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें.. 'फैब-4' में छिड़ी शतकों की 'महाजंग'... विराट का गिर रहा ग्राफ, लेकिन विलियम्सन ने शतक लगाकर भरी हुंकार
T20I में इन गेंदबाजों ने ली डबल हैट्रिक
इंटरनेशनल क्रिकेट में डबल हैट्रिक का कारनामा अफगानिस्तान के राशिद खान, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, आयरलैंड के कर्टिस कैंपर, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर और लेसोथो के वसीम याकूब ने ली है. भले ही फेनेल ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाते हुए विरोधी टीम को रनों के लिए तरसा दिया. लेकिन बल्लेबाजों ने उम्मीद पर पानी फेरा और टीम को 22 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा.