मुंबई : टीम इंडिया न्यूजीलैंड से पहले वनडे मैच में भिड़ने के लिए तैयार है. इससे पहले शुक्रवार को टीम ने मुंबई में नेट पर जमकर अभ्यास किया. इस प्रैक्टिस सेशन में सबकी निगाहें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर रहीं. अर्जुन ने अभ्यास सत्र में विराट कोहली समेत टीम इंडिया के दूसरे बल्लेबाजों के लिये नेट्स पर गेंदबाजी की. भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा. वानखेड़े स्टेडियम में अर्जुन ने सभी बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्जुन तेंदुलकर ने सबसे पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और फिर टीम कप्तान विराट कोहली के सामने गेंदबाजी की. अर्जुन ने इसके अलावा अजिंक्य रहाणे और केदार जाधव के लिये भी नेट में गेंदबाजी की.


खिलाड़ियों के अलावा वानखेडे़ स्टेडियम में मौजूद हर किसी की निगाहें अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी पर थीं. अर्जुन बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं. फोटो : bcci

हालांकि यह पहला अवसर नहीं है, जबकि अर्जुन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिये नेट्स पर गेंदबाजी की.


अर्जुन तेंदुलकर ने जब भारतीय बल्लेबाजों को बॉलिंग की, उस समय नेट पर टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री भी मौजूद थे. फोटो : पीटीआई

इससे पहले अर्जुन आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल से पहले क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर भारतीय महिला टीम के लिये भी नेट्स पर गेंदबाजी कर चुके हैं. यहां मुंबई में उन्होंने अब मैन इन ब्लू के खिलाफ भी गेंदबाजी के जौहर दिखा दिए.


टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. फोटो : bcci

विराट एंड कंपनी की निगाहें यहां पर वनडे और टी-20 में नंबर वन बनने पर होंगी. अगर टीम इंडिया ऐसा कर पाई तो वह इतिहास में पहली टीम होगी, जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर पर काबिज होगी.


अर्जुन अंडर-19 टीम में भी चुने गए हैं. वह इस समय इसकी भी प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. फोटो : पीटीआई

 न्यूजीलैंड टीम वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार भारत का सामना करेगी.