IND vs AUS 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बीच मैदान पर अंपायरों से जा भिड़े.
Trending Photos
IND vs AUS 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बीच मैदान पर अंपायरों से जा भिड़े. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस उस समय हैरान रह गए जब थर्ड अंपायर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन एक फैसले को पलट दिया. भारत की पहली पारी को समेटने की कोशिश करते हुए पैट कमिंस ने 119वें ओवर में मोहम्मद सिराज को एक फुल-लेंथ गेंद फेंकी, जो उनके बल्ले का किनारा लेते हुए दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के पास चली गई. स्टीव स्मिथ ने कोई गलती नहीं कि और उन्होंने मोहम्मद सिराज का कैच लपक लिया.
मेलबर्न टेस्ट में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जश्न मनाया, लेकिन मैदानी अंपायर माइकल गफ ने यह पुष्टि करने के लिए कि क्या यह बम्प बॉल थी, यह फैसला तीसरे अंपायर के पास भेज दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरान पवेलियन की ओर अपने कदम बढ़ा चुकी थी, जैसे ही थर्ड अंपायर का फैसला स्क्रीन पर आया तो सभी खिलाड़ी हैरान हो गए. दरअसल, थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद मोहम्मद सिराज के आउट के फैसले को पलट दिया. थर्ड अंपायर शरफुद्दौला ने मोहम्मद सिराज को नॉट आउट करार देते हुए कहा, 'मैं गेंद को पीछे से टकराने के बाद देख सकता हूं, मैं संतुष्ट हूं.' इस फैसले से कमिंस और उनकी टीम स्पष्ट रूप से भ्रमित हो गई.
(@cricketcomau) December 28, 2024
अंपायर से बहस करने लगे पैट कमिंस
पैट कमिंस ने DRS की मांग करते हुए मैदानी अंपायर माइकल गफ से एक बार फिर फुटेज की एक और समीक्षा का अनुरोध किया, लेकिन मैदानी अंपायर माइकल गफ और उनके साथी अंपायर जोएल विल्सन ने पैट कमिंस की अपील को अस्वीकार कर दिया, जिससे मोहम्मद सिराज को बल्लेबाजी जारी रखने की अनुमति मिल गई. पैट कमिंस इस दौरान अंपायर्स से काफी बातचीत करते नजर आए और उन्होंने अंपायर्स के रिव्यू पर अपना रिव्यू इस्तेमाल करना चाहा, लेकिन मैदानी अंपायर माइकल गफ और उनके साथी अंपायर जोएल विल्सन ने ऐसा करने से मना कर दिया क्योंकि उसमें दोबारा कुछ चैक करने का ऑप्शन नहीं था.
एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री भी हैरत में पड़ गए
थर्ड अंपायर के इस फैसले से पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री भी हैरत में पड़ गए. एडम गिलक्रिस्ट ने ऑन एयर कहा, 'यह बहुत रोचक है. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. वह कह रहे हैं, 'आपने, अंपायर के तौर पर, इसे अपनी ओर से ऊपर ले लिया, लेकिन मैं इस निर्णय की समीक्षा करना चाहता हूं.' मुझे लगता है कि इस पर बहुत बारीकी से विचार करने की आवश्यकता है.' रवि शास्त्री ने कहा, 'अंपायर ने कहा कि मैंने गेंद को बल्ले से टकराने के बाद उछलते हुए देखा है. यह बहुत ही त्वरित निर्णय था, बहुत ही त्वरित निर्णय, बस दो रिप्ले.' इस विवादास्पद फैसले का अंत में ज्यादा असर नहीं हुआ, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने शतकवीर नीतीश रेड्डी को कुछ ही देर बाद 114 रन पर आउट कर दिया. भारत की पारी 119.3 ओवर में 369 रन पर समाप्त हुई, जो ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 105 रन पीछे थी.