Goa vs Hyderabad Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में तूफानी खेल दिखा रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी  में अर्जुन ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्जुन तेंदुलकर ने कातिलाना गेंदबाजी 


सैयद मुश्ताक अली ट्ऱॉफी में गोवा हैदराबाद के बीच मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद टीम ने 37 रनों से जीत दर्ज कर ली, लेकिन गोवा के लिए अर्जुन तेंदुकर ने कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 10 रन देकर चार अहम हासिल किए. उन्होंने अपनी गेंदों पर विरोधी बल्लेबाजों को बड़े स्ट्रोक नहीं लगाने दिए.


गोवा टीम को मिली हार 


सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर की शानदार गेंदबाजी के बाद भी हैदराबाद ने छह विकेट पर 177 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा की टीम 18.5 ओवर में 140 रन पर ऑलआउट हो गई. रवि तेजा ने हैदराबाद के लिए 20 रन देकर चार विकेट लिए. 


मणिपुर के खिलाफ किया था कमाल 


अर्जुन तेंदुलकर ने मणिपुर के खिलाफ भी दो अहम विकेट हासिल किए थे. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी पेशेवर क्रिकेटर हैं. इस साल उन्हें आईपीएल (IPL) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम में शामिल किया गया है. अगर वो आने वाले वक्त में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाने में कामयाब रहते हैं तो टीम इंडिया (Team India) की राह उनके लिए मुश्किल नहीं होगी.