IPL Auction 2025: अर्जुन तेंदुलकर की अचानक चमक गई किस्मत, MI ने बचा ली लाज, मिले कितने पैसे?
Arjun Tendulkar IPL Auction 2025: `क्रिकेट के भगवान` सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बड़ा झटका लगा है. उन्हें सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे मेगा ऑक्शन में जब अर्जुन का नाम पहली बार आया तो कोई खरीददार नहीं मिला. लेकिन दूसरी बार नाम आने पर मुंबई ने उनकी लाज बचा ली. टीम ने उन्हें बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया.
Arjun Tendulkar IPL Auction 2025: 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बड़ा झटका लगा था. पहली बार नाम आने पर वह अनसोल्ड साबित हुए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. लेकिन दूसरी बार नाम आने पर मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम का हिस्सा बना लिया है. अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई ने बेस प्राइज 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
रोहित की कप्तानी में किया था डेब्यू
अर्जुन को आईपीएल में 5 मैच खेलने को मिले थे, जिसमें उनके खाते 3 ही विकेट आए. वहीं, आईपीएल के 17वें सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया था. 30 लाख के बेस प्राइज के साथ मेगा ऑक्शन में शामिल हुए अर्जुन पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. हालांकि, दूसरी बार आए अर्जुन के नाम प मुंबई इंडियंस ने हाथ खड़ा कर दिया.
मेगा ऑक्शन से पहले की गलती
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी खिलाड़ी फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींचने में लगे हुए थे. कई प्लेयर्स ने टीमों का ध्यान खींचा और करोड़पति बन गए. लेकिन अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन मेगा ऑक्शन से पहले कुछ खास नहीं रहा. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन के पास गोल्डन चांस था, लेकिन वो कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए. अर्जुन ने इस टूर्नामेंट में उम्मीदों के उलट एक महंगा स्पेल फेंका. 4 ओवर में उन्होंने 48 रन लुटा दिए थे. यदि इस दौरान उनकी गेंदबाजी से कुछ खास देखने को मिलता तो टीमें दांव खेल सकती थीं.
13 साल के खिलाड़ी पर भी लग गई बोली
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबसे बड़ी चर्चा वैभव सूर्यवंशी पर हुई. इस खिलाड़ी पर महज 13 साल की उम्र में करोड़पति बनने का टैग लग गया है. अभी भी वैभव सचिन-सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने का दावेदार है. इस खिलाड़ी को सीएसके ने 1.1 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. हाल ही में अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वैभव ने रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी खेली थी, जिसका असर ऑक्शन में देखने को मिला.