IND vs SA T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से हो रही है. इसका पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में होगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया यह सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. इस सीरीज में 25 साल का एक बॉलर जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को पछाड़ते हुए नंबर-1 बन सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बॉलर के नाम होगा बड़ा रिकॉर्ड


दरअसल, 25 साल का बॉलर और कोई नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह हैं, जो टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की कगार पर हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के पास एक कैलेंडर ईयर में पुरुषों के T20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने का मौका है. इस साल 14 मैचों में अर्शदीप ने 7.14 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट चटकाए, जिसमें इस साल की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप में संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ 4-0-9-4 का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.


भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड


भुवनेश्वर कुमार ने 32 मैचों में 6.98 की इकॉनमी रेट से 37 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है. अर्शदीप इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 21 मैचों में 8.17 की इकॉनमी रेट से 33 विकेट लिए हैं. इस तेज गेंदबाज के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज में भुवनेश्वर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का मौका होगा.


इतिहास रचने के भी करीब


अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. वह साउथ अफ्रीका सीरीज में इतिहास रचते हुए इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ सकते हैं. उन्होंने 56 मैचों में 8.28 की इकॉनमी रेट से 87 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार चार विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. अगर वह सीरीज में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेते हैं, तो वह भारत के सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.