सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें कोई तोड़ नहीं सका है. हालांकि, उनका एक रिकॉर्ड भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में टूट सकता है.
Trending Photos
IND vs AUS Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. इस मुकाबले में एक भारतीय बल्लेबाज सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड तोड़ सकता है. अगर आप विराट कोहली या रोहित शर्मा का नाम सोच रहे हैं, तो ऐसा नहीं है. एक अन्य भारतीय बल्लेबाज तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब है. आइए जानते हैं...
टूटेगा सचिन का ये महारिकॉर्ड!
दरअसल, सचिन तेंदुलकर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी तो हुई, लेकिन कोई भारतीय उन्हें तोड़ नहीं सका. 1998 में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ और 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तेंदुलकर ने यह दो शतक बनाए. स्टार भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 2014 और 2020 में खेले बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक ठोके. मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी एक बल्लेबाज ऐसा है, जिसने तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी की हुई है.
ये बल्लेबाज कर सकता है ध्वस्त
दरअसल, हम यहां जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वो हैं शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल. राहुल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 में अभी तक भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पर्थ टेस्ट में 77 रन और गाबा टेस्ट में 84 रन पर आउट होने के बाद शतक पूरा करने से चूके. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उनका टारगेट शतक पूरा करना होगा, जिससे वह सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.
बनेंगे सबसे बड़े शतकवीर!
केएल राहुल मेलबर्न में शतक बनाने के साथ ही भारतीय क्रिकेट के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 3 सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. केएल राहुल ने अब तक दो शतक (2021-2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैचों में बनाए है और तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की हुई है. एक शतक एक साथ राहुल बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में भारत के लिए शतकों की हैट्रिक लगाने वाले भी पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर - 2 न्यूजीलैंड (1998), ऑस्ट्रेलिया (1999)
अजिंक्य रहाणे - 2 ऑस्ट्रेलिया (2014, 2020)
केएल राहुल - 2 दक्षिण अफ्रीका (2021, 2023)
दिलीप वेंगसरकर - 1 वेस्टइंडीज (1987)
कपिल देव - 1 दक्षिण अफ्रीका (1992)
मोहम्मद अजहरुद्दीन - 1 न्यूजीलैंड (1998)
विराट कोहली - 1 ऑस्ट्रेलिया (2014)
चेतेश्वर पुजारा - 1 ऑस्ट्रेलिया (2018)