नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम के लिए जब से तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का टीम इंडिया में चयन हुआ है, तब से इस पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. कई लोग 38 वर्षीय नेहरा को टीम में लेने पर टीम मैनेजमेंट से भविष्य की योजनाओं पर भी सवाल पूछ रहे हैं. हालांकि खुद नेहरा ने इस मामले में कह दिया है कि वह आलोचनाओं की परवाह नहीं करते. आशीष नेहरा इस समय टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. अपने लंबे अंतरराष्ट्रीय करिअर में वह सात खिलाड़ियों की कप्तानी में खेल चुके हैं. एक सीरीज में तो वह इंजमाम उल हक की कप्तानी में भी खेल चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आशीष नेहरा मोहम्मद अजहरुद्दीन से लेकर टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके हैं. इनके अलावा नेहरा ने धोनी, द्रविड़, गंभीर, गांगुली और सहवाग की कप्तानी में भी टीम इंडिया की ओर से खेल चुके हैं.


यह भी पढ़ें : नेहरा ने टीम में सिलेक्शन होने पर आलोचकों को दिया करारा जवाब, कहा-मैं सोशल मीडिया से कोसों दूर


1999 में अपना अंतरराष्ट्रीय करिअर शुरू करने वाले आशीष नेहरा ने अपना पहला ही मैच मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेला. नेहरा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करिअर में 17 टेस्ट मैचों में 44 विकेट लिए. 120 वनडे मैचों में 157 विकेट लिए. उन्होंने 26 टी-20 मैचों में 34 विकेट अपने नाम किए.


नेहरा का चयन होते ही ये तस्वीर फिर वायरल : सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली ये तस्वीर 2003 की है. उस वक्त अंडर 16 के एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आशीष नेहरा ने विराट कोहली को सम्मानित किया था. टूर्नामेंट दिल्ली के हरिनगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ था. उस वक्त विराट कोहली 15 साल के थे.

आशीष नेहरा का अंतरराष्ट्रीय करिअर सबसे ज्यादा सौरव गांगुली की कप्तानी में चमका. गांगुली की कप्तानी में नेहरा ने कुल 77 टेस्ट और वन डे मैच खेले. इसमें उन्होंने 115 विकेट अपने नाम किए. इसमें विश्वकप का वह मैच भी शामिल है, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर 6 विकेट लिए थे. गांगुली के अलावा नेहरा ने सबसे ज्यादा मैच एमएस धोनी की कप्तानी में खेले. इसमें उन्होंने कुल 64 मैच खेले. इसमें 87 विकेट लिए.