R Ashwin- Ravindra Jadeja: हैदराबाद में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को पहले ही दिन 246 रन पर समेट दिया. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट खोकर 119 रन भी बना लिए हैं. भारतीय स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को बल्लेबाजों को अपनी घूमती गेंदों पर नचाया. अश्विन और जडेजा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए. इस प्रदर्शन के साथ ही वह भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ी बन गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अश्विन-जडेजा की जोड़ी बनी नंबर-1


हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने इतिहास रच दिया. वह भारत की सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट वाली जोड़ी बन गई है. इन दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.  इन दोनों दिग्गजों के नाम ने टेस्ट क्रिकेट में एक साथ खेलते हुए सबसे ज्यादा 501 विकेट लेने का रिकॉर्ड था. अब अश्विन और जडेजा के नाम सबसे ज्यादा 506 विकेट लेने का रिकॉर्ड  हो गया है. दोनों ने 50वां टेस्ट मैच साथ खेलते हुए ये कमाल किया है.


टेस्ट में भारत की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ी


506 विकेट - रविचंद्रन अश्विन/रवींद्र जडेजा
501 विकेट - अनिल कुंबले/हरभजन सिंह
474 विकेट - जहीर खान/हरभजन सिंह
431 विकेट - रवि अश्विन/उमेश यादव
412 विकेट - अनिल कुंबले/जवागल श्रीनाथ


पहला दिन भारत के नाम 


भारत ने इस टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से अपने नाम किया। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को पहले टेस्ट के पहले दिन ही 246 रन पर समेट दिया. जडेजा-अश्विन के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 70 रन बनाए और वह आखिरी बल्लेबाज के रूप में बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए. जवाब में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 गेंदों में 76 रन बनाए और नाबद लौटे. वहीं, शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत का स्कोर दिन का खेल खत्म होने तक 119/1 है.