नई दिल्ली: यूनाइटेड अरब अमीरात में एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एक बार फिर आमने-सामने होंगे. भारतीय टीम छह बार खिताब जीत कर इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम हैं, लेकिन एक ही टीम ऐसी है जिसने भारत को कड़ी टक्कर दी है. अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 12 मैच खेले गए हैं. भारत ने छह मैच जीते हैं और पांच हारे हैं. एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ. 19 सितंबर को दोनों टीमें आपस में भिड़ें, इससे पहले आइये देखते हैं अब तक के मुकाबले कैसे रहेः 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत 54 रन से जीता- 1984
1984 में एशिया कप की शुरुआत हुई. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 46ओवर का हुआ. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 188 रन बनाए. पाकिस्तान की पूरी टीम 134 रन बनाकर आउट हो गई. भारत के ओपनर सुरेंद्र खन्ना अर्द्धशतक बनाकर इस मैच के स्टार रहे. 


भारत 4 विकेट से जीता- 1986
दो साल बाद एक बार दोनों टीमें एक दूसरे के सामने थीं. टॉस हारने के बाद पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया गाया. अच्छी शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान 142 पर ढेर हो गयी. अरशद अयूब ने 5 विकेट लिए. भारत ने आराम से जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. मोहिंदर अमरनाथ ने शानदार 74 रन बनाए.


भारत 6 विकेट से जीता- 2008
कराची में खेले गये इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300रन बनाए. इसके जवाब में वीरेंद्र सहवाग ने शानदार शतक लगाकर टीम की जीत की बुनियाद रखी. भारत यह मैच छह विकेट से जीत गया.



भारत 7 विकेट से जीता- 2010
दांबुला में टास जीत कर महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पाकिस्तान ने भारत को 268रन का लक्ष्य दिया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. और अंत तक मैच में उतार-चढ़ाव आते रहे. गौतम गंभीर के अर्द्धशतक और धोनी की पारी ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया.


भारत छह विकेट से जीता- 2012
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50ओवरों में 329रन बनाए. सचिन तेंदुलकर ने अर्द्धशतक और विराट कोहली ने शानदार 183 रन की पारी खेली. भारत ने छह विकेट से मैच जीत लिया.


भारत पांच विकेट से जीता- 2016
2016 के संस्करण में परंपरा से इतर पहली बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए. भारत के लिए जीत की बुनियाद विराट कोहली ने रखी और भारत आसानी से मैच जीत गया.



पाकिस्तान की जीत


पाकिस्तान 97 रन से जीता- 1995
इन खान के नेतृत्व में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी. इंजमाम उल हक और वसीम अकरम के अर्द्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने 266 रन बनाए. जवाब में भारत 169 रनों पर ढेर हो गया. एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की यह पहली जीत थी.


पाकिस्तान 44 रन से जीता- 2000 पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत को 296 का लक्ष्य दिया. भारत केवल 251 रन बना पाया और 44 रनों से मैच हार गया. यह मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा का अंतिम मैच था.


पाकिस्तान 59 रन से जीता- 2004
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 300 रन बनाए. शोएब मलिक ने शानदार शतक बनाया. पीछा करते हुए भारत केवल 241 रन बना पाया. इस जीत के साथ पाकिस्तान को बोनस प्वाइंट मिला और वह फाइनल में पहुंच गया.


पाकिस्तान 8 विकेट से जीता- 2008
पहला मैच हारने के बाद एशिया कप 2008 में पाकिस्तान पहली जीत की तलाश में था. महेंद्र सिंह धोनी ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने पाकिस्तान को 309 रनों का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान ने 8 विकेट रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया. युनूस खान ने 123 और इंजमाम उल हक ने 70 रन बनाए.


पाकिस्तान एक विकेट से जीता- 2014
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 245रन बनाए. पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में उनके विकेट लगातार गिरते रहे. पाकिस्तान के एक समय 113 रन पर 4 विकेट हो गए थे. लेकिन पांचवें विकेट के लिए लंबी साझेदारी ने जीत की राह खोल दी. शाहिद आफरीदी ने आर. आश्विन के अंतिम ओवर में दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी.