1 या 2 नहीं थोक के भाव खेल रत्न, क्या पहले कभी एक साथ 4 खिलाड़ियों को मिला अवॉर्ड? देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow12584981

1 या 2 नहीं थोक के भाव खेल रत्न, क्या पहले कभी एक साथ 4 खिलाड़ियों को मिला अवॉर्ड? देखें पूरी लिस्ट

Khel Ratna Award 2024: खेल की दुनिया में भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान 'खेल रत्न' अवॉर्ड है. यह देश के उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने खेल के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन किया हो. 2024 के लिए खेल रत्न में 4 खिलाड़ियों के नाम हैं. अब सवाल ये है कि क्या पहले भी कभी एक साथ 4 प्लेयर्स को इससे सम्मान दिया गया है.

 

Khel Ratna

Khel Ratna Award 2024: खेल की दुनिया में भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान 'खेल रत्न' अवॉर्ड है. यह देश के उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने खेल के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन किया हो. 2024 के लिए खेल रत्न में 4 खिलाड़ियों के नाम हैं. जिसमें महिला शूटर मनु भाकर, हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह, चेस चैंपियन डी गुकेश और पैरा एथलेटिक्स के प्रवीण कुमार शामिल हैं. अब सवाल ये है कि क्या पहले भी कभी एक साथ 4 प्लेयर्स को यह अवॉर्ड मिला है. 

1991 में हुई थी शुरुआत

खेल रत्न पुरस्कार की शुरुआत 1991 में हुई थी. इस पुरस्कार को शुरू करने का उद्देश्य देश के उन खिलाड़ियों को सम्मानित करना था जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया हो. खेल रत्न पुरस्कार कई प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को दिया जा चुका है, जिनमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, मिताली राज, पीवी सिंधु, नीरज चोपड़ा आदि शामिल हैं. लेकिन इस बार एक लिस्ट में एक भी क्रिकेटर शामिल नहीं है. 

क्या पहले कभी एक साथ 4 प्लेयर्स को मिला अवॉर्ड

1991 से अभी तक सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को एक साथ यह अवॉर्ड 2021 में मिला था. इस साल 12 प्लेयर्स को नामित किया गया था. इससे पहले साल 2020 में रोहित शर्मा समेत 5 प्लेयर्स को इस अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था.

ये भी पढ़ें.. आखिरकार मनु भाकर को मिला खेल रत्न.. डी गुकेश का भी लिस्ट में नाम, 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार

32 प्लेयर्स को अर्जुन पुरस्कार

खेल रत्न में 4 प्लेयर्स के अलावा खेल मंत्रालय ने 2024 के अर्जुन पुरस्कार के लिए 32 खिलाड़ियों को चुना है. इस लिस्ट में 17 पैरा एथलीट शामिल हैं. डी गुकेश सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन साबित हुए थे. वहीं, मनु भाकर दो पदक जीतने वाली खिलाड़ी साबित हुई थीं. 17 जनवरी को सभी प्लेयर्स को अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. 

Trending news