Asia Cup 2022: UAE में इन दिनों एशिया कप 2022 टूर्नामेंट जारी है. भारत ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है, लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से ICC ने इन दोनों ही टीमों पर बड़ा एक्शन ले लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और पाकिस्तान की टीमों पर हुआ ये बड़ा एक्शन


ICC ने भारत और पाकिस्तान की टीमों को बड़ी सजा दी है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें इस मैच में निर्धारित समय पर अपने ओवर पूरे नहीं कर पाई थीं, जिसका अंजाम उन्हें भुगतना पड़ा है. ICC ने भारत और पाकिस्तान की टीमों पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है. 


ICC ने दी ये बड़ी सजा 


आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. दरअसल, आईसीसी ने एक जनवरी 2022 से स्‍लो ओवर रेट को लेकर नियम में संशोधन को लागू किया था, जिसमें हर टीम को अपने 20 ओवर हर हाल में 85 मिनट के अंदर खत्‍म करना अनिवार्य था, ऐसे में अगर कोई टीम 85 मिनट में केवल 17 ओवर ही डाल पाती है तो फिर बाकी बचे तीन ओवरों में उन्‍हें जुर्माने के तौर पर पांच के स्‍थान पर केवल चार खिलाड़ियों का ही 30 यार्ड के सर्कल से बाहर खड़े होने की अनुमति दी जाएगी.