Asia Cup 2023: विराट से लड़ाई की इस खिलाड़ी को मिली बड़ी सजा! सेलेक्टर्स ने एशिया कप टीम से किया बाहर
Asia Cup : एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी, ये महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बीच एक खिलाड़ी को दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) से जुबानी जंग की बड़ी सजा मिली.
Asia Cup 2023 : पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से होने वाले एशिया कप-2023 के लिए अफगानिस्तान की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में सेलेक्टर्स ने एक ऐसे खिलाड़ी को जगह ही नहीं दी, जिसकी कुछ वक्त पहले मैदान पर सरेआम भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) से जुबानी जंग हो गई थी.
ऑलराउंडर की 6 साल बाद वापसी
एशिया कप-2023 का आगाज 30 अगस्त से होगा, जिसके लिए सभी खिलाड़ी कड़ी तैयारियों में जुटे हैं. प्रैक्टिस सेशन के दौरान पसीना बहाया जा रहा है. इसी बीच टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान ने रविवार शाम अपनी वनडे टीम का ऐलान कर दिया. ऑलराउंडर करीम जनत की छह साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. इतना ही नहीं, बाएं हाथ के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान को भी आगामी एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की 17 सदस्यीय टीम में जगह दी गई. टीम की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी करेंगे.
मैदान पर विराट-नवीन की हुई थी भिड़ंत
अफगानिस्तान की 17 सदस्यीय टीम में पेसर नवील उल हक को शामिल नहीं किया गया है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से खेलने वाले नवीन हाल ही में खेले गए आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में विराट कोहली से भिड़ गए थे. अब एशिया कप में फैंस इन दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना नहीं देख पाएंगे. आईपीएल-2023 के दौरान विराट कोहली और नवीन के बीच कुछ गहमागहमी हो गई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर काफी बातें हुईं. नवीन ने इंस्टाग्राम पर इस विवाद को और हवा दी थी. अब लोग सोशल मीडिया पर ही लिख रहे हैं कि नवीन को उस विवाद के कारण सजा मिली है.
ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान
एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और नेपाल हैं जबकि ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं. टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा. अफगानिस्तान टीम अपना पहला मैच 3 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर में खेलेगी. भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी. सेमीफाइनल और फाइनल भी श्रीलंका में ही खेले जाएंगे.
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की 17 सदस्यीय टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, गुलबदीन नैब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, सुलेमान सफी और फजलहक फारूकी.