Asia Cup Squads: पाकिस्तान और श्रीलंका में इस साल एशिया कप खेला जाना है. ये महाद्वीपीय टूर्नामेंट इस साल वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत ने अभी तक टूर्नामेंट के लिए टीम नहीं चुनी है लेकिन 3 टीमों का ऐलान हो चुका है. वहीं, श्रीलंका को अभी मंत्रालय से अनुमति का इंतजार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट


एशिया कप-2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. ऐसे में अब कुछ दिन का ही वक्त वक्त बचा है. टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 6 टीमों में से 3 ने अपनी टीम घोषित कर दी है. श्रीलंकाई टीम का सेलेक्शन हो चुका है लेकिन मंत्रालय से अनुमति के बाद इसकी घोषणा की जाएगी. भारतीय टीम का चयन अभी होना बाकी है. अफगानिस्तान ने भी अभी तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है.


पाकिस्तान में होंगे केवल 4 मैच


पहले एशिया कप की मेजबानी पूरी तरह पाकिस्तान को सौंपी गई थी. बाद में भारत के ऐतराज के कारण इसे श्रीलंका में भी कराने पर सहमति बनी जिसे हाइब्रिड मॉडल कहा जा रहा है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने पाकिस्तान के साथ श्रीलंका को एशिया कप की मेजबानी का जिम्मा सौंपा. अब 13 में से कुल 9 मुकाबले श्रीलंका में कराए जाएंगे जबकि पाकिस्तान में केवल 4 मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल भी श्रीलंका में होंगे.


एशिया कप के लिए इन टीमों का ऐलान


पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप-कप्तान) , मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.


बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद तमीम, नजमुल हसन शांतो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, इबादत हुसैन और मोहम्मद नईम. स्टैंडबाय प्लेयर्स: तैजुल इस्लाम, सैफ हसन और तंजिम हसन साकिब.


नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजवंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल.


श्रीलंका (खेल मंत्रालय के अनुमति का इंतजार): दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, चरित असलांका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डि सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, महेश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दुष्मांता चमीरा, दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना.