IND vs AUS, 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने 9 फरवरी से चार मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान होते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा पैदा हो गया है. दरअसल, भारत के खिलाफ इस चार मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन की एंट्री हुई है. ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी इतना खतरनाक है कि वह टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ा नासूर साबित हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया के लिए पैदा हुआ बड़ा खतरा


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 9 से 13 फरवरी 2023 तक नागपुर में, दूसरा 17 से 21 फरवरी 2023 तक दिल्ली में, तीसरा 1 से 5 मार्च 2023 तक धर्मशाला में और चौथा 9 से 13 मार्च 2023 तक अहमदाबाद में खेला जाएगा. भारत के खिलाफ इस चार मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन की ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री हुई है. बता दें कि ये विराट कोहली और रोहित शर्मा का ये सबसे बड़ा दुश्मन और कोई नहीं बल्कि ऑफ स्पिनर नाथन लियोन हैं. ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन हैं. 


भारत में 4 टेस्ट मैच खेलने आ रहा विराट-रोहित का ये सबसे बड़ा दुश्मन


नाथन लियोन का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बहुत शानदार रिकॉर्ड है. भारत में नाथन लियोन का रिकॉर्ड और भी बेहतरीन है. भारत की पिचों पर नाथन लियोन और भी खतरनाक गेंदबाज साबित हो जाते हैं. भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करने के लिए चार मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज में कम से कम ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराना होगा. चार टेस्ट मैचों के भारत दौरे के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में स्पिनरों को तरजीह दी गई है और अब तक सिर्फ सात प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले आफ स्पिनर टॉड मरफी टीम में नया चेहरा होंगे.


स्पिन का एक मजबूत विकल्प


विक्टोरिया के 22 वर्ष के मरफी के अलावा स्पिनर एश्टोन एगर, मिशेल स्वीपसन, नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम में हैं. उंगली की चोट के कारण मिशेल स्टार्क नागपुर में पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. उंगली के फ्रेक्चर से उबरने की कोशिशों में जुटे हरफनमौला कैमरन ग्रीन भी टीम में हैं. मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने एक बयान में कहा, ‘हमने ऐसी टीम चुनी है, जिसमें गहराई और लचीलापन है ताकि हालात के अनुरूप ढल सके.’ मरफी के चयन पर उन्होंने कहा, ‘टॉड मरफी ने घरेलू क्रिकेट में काफी प्रभावी प्रदर्शन किया है. वह स्पिन का एक मजबूत विकल्प है. एश्टोन एगर ने भी वापसी के बाद से प्रभावित किया है और बाएं हाथ का स्पिनर होने के कारण वह भारत में उपयोगी साबित होगा.’


भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:


पैट कमिंस ( कप्तान ), एश्टोन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंडस्कॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मरफी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसन, डेविड वॉर्नर.