नई दिल्ली : भारत के दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक की सबसे कमजोर टीम मानी जा रही है. वन डे सीरीज में ये साबित भी हो चुका है. अब उसके सामने टी-20 की चुनौती है. इतिहास देखें तो यहां तो ऑस्ट्रेलिया के हालात और भी खराब हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले पांच साल से भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में जीत का मुंह नहीं देखा है. उसने आखिरी बार भारत को 2012 में हराया था. उसके बाद उसने भारत के खिलाफ छह मैच खेले हैं, लेकिन सभी में हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं इनमें से चार मैच तो उसने अपने घर में ही हारे हैं. कप्तान विराट कोहली तो कंगारू टीम के लिए और भी बड़ा खतरा साबित होते रहे हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले चार मैचों में लगातार अर्धशतक लगाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन चार पारियों में तीन में तो विराट नाबाद लौटे हैं. कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार टी-20 पारियों में नाबाद 90, नाबाद 59, 50 और नाबाद 82 रन बनाकर अपना दबदबा साबित कर दिया है. उनकी कप्तानी में भारत ने वैसे भी पिछले 23 टी20 मैचों में से 17 जीते हैं.


यह भी पढ़ें :  T20 में भी विराट सेना का होगा धमाल, टूट सकते हैं ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड


आस्ट्रेलिया का टी-20 क्रिकेट में रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है. भारत के खिलाफ 13 टी-20 मैचों में से उसने सिर्फ चार जीते. वहीं अब तक 93 टी20 मैचों में 43 हारे और 47 जीते. भारत ने उसे 2007, 2013 और 2016 में तीन तीन टी20 मैचों में हराया.  दूसरी ओर आस्ट्रेलियाई टीम का लक्ष्य भारत के हाथों 2016 टी20 विश्व कप में मिली हार का बदला चुकता करना होगा.


यह भी पढ़ें : पहले बिग बी ने दिए 25 लाख, अब सचिन करेंगे इस शख्स का सपना पूरा


भारत ने आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और उस मैच में विराट कोहली ने 51 गेंद में नाबाद 82 रन बनाकर आस्ट्रेलिया का बोरिया बिस्तर टूर्नामेंट से बांध दिया था.