Jammu and Kashmir vs Madhya Pradesh: आवेश खान एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब घरेलू क्रिकेट में उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है. उनकी वजह से ही मध्य प्रदेश टीम जम्मू कश्मीर को हराने में सफल रही है. आवेश खान ने कातिलाना गेंदबाजी की है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश ने दर्ज की जीत 


मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने आवेश खान की अगुआई में रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच में एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए जम्मू कश्मीर पर पारी और 17 रन से विशाल जीत दर्ज की. आवेश खान ने 53 रन देकर तीन विकेट झटके, जिससे मध्य प्रदेश ने फॉलोऑन खेल रही जम्मू कश्मीर को एक दिन रहते तीसरे दिन दूसरी पारी में 60.5 ओवर में 193 रन पर समेटकर जीत हासिल की. 


जम्मू कश्मीर की टीम मध्य प्रदेश के 308 रन के जवाब में पहली पारी में महज 98 रन पर सिमट गई थी. 


टीम से चल रहे बाहर 


भारत के लिए 5 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले आवेश खान ने पहली पारी में 33 रन देकर 5 विकेट के शानदार प्रदर्शन से जम्मू कश्मीर को इस स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी.
दूसरी पारी में जम्मू कश्मीर 22वें ओवर में सात विकेट पर 45 रन बनाकर जूझ रही थी, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज युद्धवीर सिंह (30 रन), साहिल लोटरा (66 रन) और ऑकिब नबी (44 रन) ने हार को कुछ देर के लिए टाला. 


इन प्लेयर्स ने दिखाया दम 


मध्य प्रदेश के लिए सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय और अनुभव अग्रवाल ने दो-दो विकेट चटकाए. मध्य प्रदेश को इस जीत से सात अंक मिले. पारी या 10 विकेट की जीत से सात अंक मिलते हैं, इसके अलावा अन्य जीत के छह अंक हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं