IND vs SA: कप्तान सूर्यकुमार ने इस मैच विनर को दी किस बात की सजा? टीम से कर दिया बाहर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी सेंचुरियन टी20 में टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ. एक मैच विनर तेज गेंदबाज को कप्तान सूर्यकुमार ने प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखाया दिया.
IND vs SA 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है. इस मैच में पिछले दो बार ही तरह ही साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मारक्रम ने टॉस जीता और भारत को बैटिंग का न्योता दिया. भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी. सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में प्लेइंग-11 का हिस्सा तेज गेंदबाज आवेश खान को मौका नहीं मिला. आखिर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऐसा क्यों किया? इसके पीछे की वजह सूर्या ने टॉस के वक्त खुद ही बताई.
ये स्टार पेसर हुआ बाहर
दरअसल, आवेश खान को रमनदीप सिंह के डेब्यू के लिए अपनी जगह कुर्बान करनी पड़ी. इस मुकाबले में 27 साल के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला. हार्दिक पांड्या ने कैप पहनाकर रमनदीप सिंह का भारतीय टीम में स्वागत किया. सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त रमनदीप सिंह के डेब्यू की जानकारी देते हुए आवेश खान के बाहर होने की बात कही.
क्या बोले सूर्यकुमार?
सूर्यकुमार ने टॉस के वक्त कहा, 'यह ठीक है. हमने पिछले दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. लड़के स्पष्ट योजना के साथ आए हैं और उसे एग्जिक्यूट कर रहे हैं. इन लड़कों ने मेरा काम आसान कर दिया है. टीम में एक बदलाव हुआ है - रमनदीप ने अपना डेब्यू किया है. आवेश ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन दो गेंदबाजों में से एक को बलिदान देना पड़ा.'
ऐसा रहा दोनों मैचों में प्रदर्शन
आवेश खान के पिछले दो मैचों में प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने पहले मुकाबले में दो विकेट चटकाए थे. इस मैच में उन्होंने 2.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर यह विकेट चटकाए. भारत ने यह मुकाबला जीता था. हालांकि, दूसरे मुकाबले में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा. तीन ओवर फेंकते हुए उन्होंने 23 रन दिए.
इस प्लेइंग-11 के साथ उतरा भारत
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला.