टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कुछ महीनों पहले संन्यास का ऐलान किया था. लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी उनके बल्ले की धमक जारी है. एक टी20 क्रिकेट लीग में धवन ने ताबड़तोड़ अंदाज में सेंचुरी ठोक रनों का अंबार लगा दिया.
Trending Photos
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कुछ महीनों पहले संन्यास का ऐलान किया था. लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी उनके बल्ले की धमक जारी है. एक टी20 क्रिकेट लीग में धवन ने ताबड़तोड़ अंदाज में सेंचुरी ठोक रनों का अंबार लगा दिया. उन्होंने ये कारनामा बिग क्रिकेट लीग में किया है जहां धवन नार्दर्न चैलेंजर्स की कप्तानी कर रहे हैं. गब्बर के शतक की बदौलत टीम ने स्कोरबोर्ड पर 271 रनों का पहाड़नुमा टोटल खड़ा कर दिया और टीम ने एकतरफा अंदाज में मुकाबले को अपने नाम किया.
49 गेंद में ठोक दिया शतक
धवन को यूं ही नहीं 'मिस्टर आईसीसी' का टैग मिला है, ऐसे टूर्नामेंट्स में गब्बर की अलग ही दहशत देखने को मिलती थी. फैंस को थकी आंखो को सुकून तब मिला जब यूपी ब्रिज स्टार्स की टीम की तरफ से धवन ने बल्ले की धमक दिखाई. उन्होंने महज 49 गेंद में ही ही सेंचुरी ठोक डाली. गेंदबाजों का काल बनकर उतरे धवन ने 63 गेंद में 119 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे.
207 रन की पार्टनरशिप
धवन ने 188.89 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा डालीं. उन्होंने अपने साथी समीउल्लाह शिनवारी के साथ मिलकर 207 रन की पहाड़नुमा पार्टनरशिप की. शिनवारी ने भी सेंचुरी ठोकी और 46 गेंद में 111 रन बना दिए. धवन की कप्तानी वाली नार्दर्न चैलेंजर्स की टीम ने इस मुकाबले में 271 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे. जवाब में यूपी ब्रिज स्टार्स की टीम 219 रन बनाने में कामयाब हुई.
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: क्या टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ की आएगी आफत, किसपर लटकी 'तलवार'? दिग्गज ने चेताया
कैसा रहा धवन का करियर?
टीम इंडिया के लिए धवन ने लंबा योगदान दिया. उनका करियर शानदार रहा. उन्होंने 167 वनडे, 68 टी20 और 34 टेस्ट मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 7 शतक के साथ 2315 रन दर्ज हैं. वहीं, वनडे में उन्होंने 17 शतकीय पारियां खेली थीं और 6782 रन बनाए.