Indian Team IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच दूसरा टी20 मैच बारिश की वजह से 8-8 ओवर का खेला गया. भारत ने इस मैच में गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारत के लिए एक स्टार खिलाड़ी ने धमाकेदार खेल दिखाया. इस खिलाड़ी ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. इस प्लेयर की वजह से ही भारतीय टीम सीरीज में बराबरी हासिल करने में कामयाब हुई. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खिलाड़ी ने किया कमाल 


भारत की तरफ से अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को बड़े स्ट्रोक नहीं लगाने दिए और धमाकेदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. उनकी घातक गेंदबाजी का आलम ये था कि आरोन फिंच भी उनकी गेंदें खेलने से डर रहे थे. उन्होंने अपने दो ओवर के कोटे में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उनकी बॉलिंग से कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही प्रभावित दिखे. 


पहले मैच में भी दिखाया था दम 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने तूफानी खेल दिखाया. पहले ही मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी, लेकिन वह टीम इंडिया के लिए हीरो बने थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में अक्षर पटेल ने तीन विकेट हासिल किए थे. वह टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रामण की अहम कड़ी बन चुके हैं. 


टी20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं कमाल 


अक्षर पटेल (Axar Patel) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. उन्हें रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है. अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम पर ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं और वह फील्डिंग के भी बड़े महारथी हैं. ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा को उनसे टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन की आस होगी.


गेंदबाजी से जीता सभी का दिल 


अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट मैचों में 39 विकेट, 44 वनडे मैचों में 53 विकेट और 28 टी20 मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर