नई दिल्ली: कप्तान बाबर आजम (85) और मोहम्मद रिजवान (63) रनों की शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने यहां ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 31 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. 


बाबर का बड़ा रिकॉर्ड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मैच में नाबाद 85 रनों की पारी खेलने वाले बाबर (Babar Azam) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल बाबर इस हाफ सेंचुरी के साथ ही टी20 क्रिकेट में 20 या उससे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. बाबर ने ये कारनामा करने के लिए सिर्फ 53 पारियां ली हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ये कारनामा कर चुके हैं. कोहली ने ऐसा करने के लिए सिर्फ 62 और रोहित ने ऐसा करने के लिए 84 पारियां ली हैं. बाबर इन दोनों बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. 


पाकिस्तान ने खड़ा किया बड़ा स्कोर 


पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर (Babar Azam) के 49 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 85 तथा रिजवान के 41 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के के सहारे 63 रनों के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम लियाम लिविंगस्टोन के 43 गेंदों पर छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से 103 रनों के बावजूद 19.2 ओवर में 201 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.


काम नहीं आया लिविंगस्टन का शतक  


पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि इमाद वसीम, मोहम्मद हसनेन और हैरिस रोफ को एक-एक विकेट मिला. इंग्लैंड की तरफ से लिविंगस्टन ने बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने इसके साथ ही इंग्लैंड के लिए टी20 में सबसे तेज शतक जड़ा. लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका जिसके कारण इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की पारी में लिविंगस्टन के अलावा जैसन रॉय ने 32, कप्तान इयोन मोर्गन ने 16 और डेविड विली ने 16 रन बनाए.