IPL Auction 2025: पंत-श्रेयस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, वेंकटेश 'सरप्राइज पैकेज', पहले दिन 72 प्लेयर्स बिके
Advertisement
trendingNow12528402

IPL Auction 2025: पंत-श्रेयस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, वेंकटेश 'सरप्राइज पैकेज', पहले दिन 72 प्लेयर्स बिके

IPL Auction 2025 Day 1: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू हुई. दो दिनों तक चलने वाले इस इवेंट के लिए दुनिया भर से 577 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए थे. पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके हैं.

IPL Auction 2025: पंत-श्रेयस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, वेंकटेश 'सरप्राइज पैकेज', पहले दिन 72 प्लेयर्स बिके
LIVE Blog

IPL Auction 2025 Day 1: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का आगाज अगले साल मार्च के मध्य में होगा. सीजन के खिलाड़ियों की नीलामी रविवार (24 नवंबर) को सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू हुई. पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके और इस दौरान 467.95 करोड़ रुपये खर्च हुए. नीलामी से पहले 10 टीमों ने रिटेंशन नियमों के तहत 46 प्लेयर्स को रिटेन कर लिया था. ऑक्शन के लिए कुल 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली थे और उनमें से 72 भरे जा चुके हैं. अब ऑक्शन के दूसरे दिन कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है.

भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये के साथ आज सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने खरीदा. श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपने नाम किया. विदेशी खिलाड़ियों में जोस बटलर को सबसे ज्यादा कीमत मिली. उन्हें गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

दूसरे दिन ऑक्शन के लिए किस टीम के पास कितने पैसे बचे?

चेन्नई सुपरकिंग्स- 15.60 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स- 13.80 करोड़ रुपये
गुजरत टाइटंस-  17.50 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइटराइडर्स- 10.05 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जाएंट्स- 14.85 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस- 26.10 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स- 22.50 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स- 17.35 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 30.65 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद- 5.15 करोड़ रुपये.

24 November 2024
23:21 PM

IPL Auction 2025: पहले दिन का ऑक्शन समाप्त

आईपीएल मेगा ऑक्शन का पहला दिन समाप्त हो गया है. 10 टीमों ने कुल 72 खिलाड़ी खरीदे. पंत को सबसे ज्यादा 27 करोड़ रुपये मिले तो श्रेयस अय्यर उनसे 25 लाख रुपये कम 26.75 करोड़ रुपये में बिके. पंत को लखनऊ और अय्यर को पंजाब ने खरीदा. वेंकटेश अय्यर को उनकी पुरानी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदकर सबको चौंका दिया. पहले दिन नहीं बिकने वाले स्टार खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर, देवदत्त पडिक्कल और पीयूष चावला प्रमुख रहे. इन खिलाड़ियों के नाम पर ऑक्शन के दूसरे दिन फिर से बोली लग सकती है.

23:06 PM

IPL Auction 2025 Live: अनकैप्ड स्पिन बॉलर्स की नीलामी

सुयश शर्मा- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 2.60 करोड़ रुपये
कर्ण शर्मा- मुंबई इंडियंस- 50 लाख रुपये
मयंक मार्कंडे- कोलकाता नाइटराइडर्स- 30 लाख रुपये
पीयूष चावला- अनसोल्ड
कुमार कार्तिकेय सिंह- राजस्थान रॉयल्स- 30 लाख रुपये
मानव सुथार- गुजरात टाइटंस- 30 लाख रुपये
श्रेयस गोपाल- अनसोल्ड

22:56 PM

IPL Auction 2025 Live: अनकैप्ड फास्ट बॉलर्स की नीलामी

रसिख डार- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 6 करोड़ रुपये
आकाश मधवाल- राजस्थान रॉयल्स- 1.20 करोड़ रुपये
मोहित शर्मा- दिल्ली कैपिटल्स- 2.20 करोड़ रुपये
व्यस्क विजयकुमार- पंजाब किंग्स- 1.80 करोड़ रुपये
वैभव अरोड़ा- कोलकाता नाइटराइडर्स- 1.80 करोड़ रुपये
यश ठाकुर- पंजाब किंग्स- 1.60 करोड़ रुपये
कार्तिक त्यागी- अनसोल्ड
सिमरजीत सिंह- सनराइजर्स हैदराबाद- 1.50 करोड़ रुपये

22:28 PM

IPL Auction 2025 Live: अनकैप्ड विकेटकीपर्स की नीलामी

कुमार कुशाग्र- गुजरात टाइटंस- 65 लाख रुपये
रॉबिन मिन्ज- मुंबई इंडियंस- 65 लाख रुपये
अनुज रावत- गुजरात टाइटंस- 30 लाख रुपये
आर्यन जुयाल- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 30 लाख रुपये
उपेंद्र यादव- अनसोल्ड
लवनित सिसोदिया- अनसोल्ड
विष्णु विनोद- पंजाब किंग्स- 95 लाख रुपये

22:15 PM

IPL Auction 2025 Live:  अनकैप्ड ऑलराउंडर्स की नीलामी

निशांत सिंधू- गुजरात टाइटंस- 30 लाख रुपये
समीर रिज्वी- दिल्ली कैपिटल्स- 95 लाख रुपये
नमन धीर- मुंबई इंडियंस- 5.25 करोड़ रुपये (आरटीएम से)
अब्दुल समद- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 4.20 करोड़ रुपये
हरप्रीत बराड़- पंजाब किंग्स- 1.50 करोड़ रुपये
विजय शंकर- चेन्नई सुपरकिंग्स- 1.20 करोड़ रुपये
महिपाल लोमरोर- गुजरात टाइटंस- 1.79 करोड़ रुपये
आशुतोष शर्मा- दिल्ली कैपिटल्स- 3.80 करोड़ रुपये
उत्कर्ष सिंह- अनसोल्ड

21:43 PM

IPL Auction 2025 Live: अनकैप्ड बल्लेबाजों की नीलामी

अथर्व तायदे- सनराइजर्स हैदराबाद - 30 लाख रुपये
अनमोलप्रीत सिंह- अनसोल्ड
नेहल वधेरा- पंजाब किंग्स- 4.20 करोड़ रुपये
अंगकृष रघुवंशी- कोलकाता नाइटराइडर्स- 3 करोड़ रुपये
करुण नायर- दिल्ली कैपिटल्स- 50 लाख रुपये
यश ढुल- अनसोल्ड
अभिनव मनोहर- सनराइजर्स हैदराबाद- 3.20 करोड़ रुपये

21:05 PM

IPL Auction 2025 Live: नूर अहमद को चेन्नई ने खरीदा

अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीद लिया. नूर के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. मुंबई ने 4.80 करोड़ के बाद बोली से खुद को अलग कर लिया. चेन्नई की टीम 5 करोड़ की बोली के साथ टॉप पर थी. गुजरात ने आरटीएम कार्ड उठाया तो चेन्नई ने नूर की कीमत को दोगुना करते हुए 10 करोड़ तक पहुंचा दिया. गुजरात ने अपना आरटीएम पीछे हटा लिया और नूर चेन्नई में चले गए.

21:02 PM

IPL Auction 2025 Live: हसंरगा को राजस्थान ने खरीदा

श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा को राजस्थान रॉयल्स 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. अफगानिस्तान के स्पिनर वकार सलामखिल अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था.

20:50 PM

IPL Auction 2025 Live: तीक्ष्णा को राजस्थान, राहुल चाहर-जम्पा को सनराइजर्स ने खरीदा

श्रीलंका के पूर्व स्पिनर महीश तीक्ष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खतरनाक बॉलिंग करने वाले इस गेंदबाज को राजस्थान ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं, भारतीय स्पिनर राहुल चाहर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. सनराइजर्स हैदराबाद ने एडम जम्पा को 3.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

20:43 PM

IPL Auction 2025 Live: चेन्नई में खलील, दिल्ली में नटराजन और मुंबई में बोल्ट

चेन्नई सुपरकिंग्स ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को 4.80 करोड़ रुपये में खरीद लिया. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने टी नटराजन को 10.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया. न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलर ट्रेंट बोल्ट को उनकी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है.

20:30 PM

IPL Auction 2025 Live:  एनरिच नॉर्खिया को कोलकाता और आर्चर को राजस्थान ने खरीदा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा. नोर्त्जे के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने भी बोली लगाई, लेकिन कोलकाता ने बाजी मार ली. दूसरी ओर, इंग्लैंड के फास्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

20:21 PM

IPL Auction 2025 Live: लखनऊ में आवेश खान

भारत के तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वह पहले भी इस टीम के लिए खेल चुके हैं. आवेश राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं.

20:14 PM

IPL Auction 2025 Live: गुजरात टाइटंस में पहुंचे प्रसिद्ध कृष्णा 

गुजरात टाइटंस ने भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को 9.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया. उनकी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स ने 9.25 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई, लेकिन गुजरात ने बाजी मार ली.

20:09 PM

IPL Auction 2025 Live:  जोश हेजलवुड की आरसीबी में वापसी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की आरसीबी में फिर से वापसी हो गई है. आरसीबी ने उन्हें 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा. आरसीबी को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस से टक्कर मिली. हेजलवुड किफायती गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं और वह आरसीबी के लिए बेहतर काम कर सकते हैं.

20:00 PM

IPL Auction 2025 Live: ईशान किशन अब सनराइजर्स में

मुंबई इंडियंस के लिए सालों तक यादगार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया. सनराइजर्स ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा. मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ तक बोली लगाने के बाद खुद को अलग कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने भी रुचि दिखाई, लेकिन सनराइजर्स ने बाजी मार ली.

19:48 PM

IPL Auction 2025 Live: फिल सॉल्ट को आरसीबी और गुरबाज को कोलकाता ने खरीदा

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सॉल्ट के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी बोली लगाई, लेकिन आरसीबी ने उसे पछाड़ दिया. दूसरी ओर, कोलकाता ने अपने पुराने विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

19:44 PM

IPL Auction 2025 Live: बेयरस्टो अनसोल्ड

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को किसी नहीं खरीदा. वह इससे पहले पंजाब किंग्स के सदस्य थे.

19:23 PM

IPL Auction 2025 Live: मैक्सवेल की पंजाब में वापसी

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा. मैक्सवेल के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी दिलचस्पी दिखाई. उसने 4 करोड़ रुपये की बोली के बाद खुद को अलग कर लिया. आरसीबी ने मैक्सवेल के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया. मैक्सवेल पहले भी पंजाब के लिए खेल चुके हैं. अब उनकी वापसी फिर से वहां हो गई है.

19:18 PM

IPL Auction 2025 Live:  लखनऊ की टीम में मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को लखनऊ सुपर जाएंट्स को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. मार्श के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन लखनऊ ने बाजी मार ली.

 

 

19:11 PM

IPL Auction 2025 Live:  कोलकाता ने वेंकटेश के लिए खोला खजाना

कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने पुराने खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर के लिए खजाना खोल दिया. उसने अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा. आरसीबी ने अंत तक कोलकाता को टक्कर दी, लेकिन उसने 23.50 करोड़ की बोली के बाद खुद को अलग कर लिया. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 7.50 करोड़ की बोली के बाद रेस से अलग होने का फैसला किया था.

19:02 PM

IPL Auction 2025 Live: अश्विन की घर वापसी

चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदकर सबको चौंका दिया. अश्विन की लंबे समय बाद चेन्नई में वापसी हुई है. वह फ्रेंचाइजी के लिए पहले काफी खेल चुके हैं. अश्विन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 9.50 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 3.40 करोड़ रुपये और आरसीबी ने 4.20 करोड़ रुपये की मैक्सिमम बोली लगाई.

18:56 PM

IPL Auction 2025 Live: सीएसके में लौटे रचिन रवींद्र

चेन्नई सुपरकिंग्स ने रचिन रवींद्र को आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए 4 करोड़ रुपये में खरीद लिया. पंजाब किंग्स ने 3.20 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाई तो चेन्नई ने आरटीएम का इस्तेमाल कर दिया. यहां से पंजाब ने कीमत को बढ़ाकर 4 करोड़ कर दिया. चेन्नई ने इसे स्वीकारते हुए आरटीएम के इस्तेमाल से रचिन रवींद्र को खरीद लिया.

18:51 PM

IPL Auction 2025 Live: सनराइजर्स में हर्षल पटेल

भारत के ऑलराउंडर हर्षल पटेल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा. सनराइजर्स ने उनके लिए 6.75 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाई. पंजाब ने आरटीएम का इस्तेमाल किया तो सनराइजर्स ने बोली को बढ़ाकर 8 करोड़ रुपये कर दिया. यहां से पंजाब ने अपने पैर पीछे कर लिए और हर्षल सनराइजर्स की टीम में चले गए.

18:44 PM

IPL Auction 2025 Live: जैक फ्रेजर मैकगर्क की दिल्ली में वापसी

दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए जैक फ्रेजर मैकगर्क को 9 करोड़ रुपये में खरीद लिया. मैकगर्क के लिए पंजाब किंग्स ने 5.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई. दिल्ली ने फिर आरटीएम कार्ड उठा दिया. पंजाब ने कीमत को बढ़ाते हुए 9 करोड़ रुपये कर दिया. दिल्ली ने इसके बाद भी अपना फैसला नहीं पलटा और आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए मैकगर्क को खरीद लिया.

18:42 PM

IPL Auction 2025 Live: डेविड वॉर्नर- अनसोल्ड

सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले खूंखार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को किसी नहीं खरीदा. वॉर्नर अनसोल्ड रहे. पिछली बार वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल थे.

18:40 PM

IPL Auction 2025 Live: राहुल त्रिपाठी को सीएसके ने खरीदा

चेन्नई सुपरकिंग्स ने भारत के अनुभवी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था. त्रिपाठी इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.

18:36 PM

IPL Auction 2025 Live:  सीएसके में फिर से शामिल हुए डेवोन कॉन्वे

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पुराने खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे को फिर से खरीद लिया. कॉन्वे के लिए उसे 6.25 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े. पंजाब किंग्स ने कुछ देर तक उन्हें टक्कर दी, लेकिन सीएसके ने कॉन्वे को खरीदने में सफलता हासिल की. कॉन्वे पिछले सीजन में इसी टीम के लिए खेले थे. उनके लिए चेन्नई को आरटीएम कार्ड इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं पड़ी.

18:32 PM

IPL Auction 2025 Live: मार्करम को लखनऊ ने खरीदा

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एडेन मार्करम को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बेस प्राइस में ही खरीद लिया. मार्करम के लिए लखनऊ को 2 करोड़ रुपये ही खर्च करने पड़े.

18:30 PM

IPL Auction 2025 Live: देवदत्त पडिक्कल अनसोल्ड

कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को किसी ने नहीं खरीदा. वह अनसोल्ड रहे. पडिक्कल इससे पहले आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेल चुके हैं.

18:29 PM

IPL Auction 2025 Live:  हैरी ब्रूक को दिल्ली ने खरीदा

दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. उसने ब्रूक के लिए पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को पीछे छोड़ा. ब्रूक इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.

18:14 PM

IPL Auction 2025 Live: मार्की प्लेयर्स की लिस्ट खत्म

मार्की सेट

अर्शदीप सिंह- पंजाब किंग्स- 18 करोड़ रुपये
कगिसो रबाडा- गुजरात टाइटंस- 10.75 करोड़ रुपये
श्रेयस अय्यर- पंजाब किंग्स- 26.75 करोड़ रुपये
जोस बटलर- गुजरात टाइटंस- 15.75 करोड़ रुपये
मिचेल स्टार्क- दिल्ली कैपिटल्स- 11.75 करोड़ रुपये
ऋषभ पंत- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 27 करोड़ रुपये

मार्की सेट

केएल राहुल- दिल्ली कैपिटल्स- 14 करोड़ रुपये
लियाम लिविंगस्टोन- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 8.75 करोड़ रुपये
मोहम्मद सिराज- गुजरात टाइटंस- 12.25 करोड़ रुपये
युजवेंद्र चहल- पंजाब किंग्स- 18 करोड़ रुपये
डेविड मिलर- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 7.50 करोड़ रुपये
मोहम्मद शमी- सनराइजर्स हैदराबाद- 10 करोड़ रुपये

 

17:32 PM

IPL Auction 2025 Live: राहुल को दिल्ली ने खरीदा

केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीद लिया. राहुल को उम्मीद से कम कीमत मिली. माना जा रहा था कि उन्हें 20-25 करोड़ रुपये मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यहां तक कि उनकी घरेलू टीम आरसीबी ने भी उन्हें नहीं खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराते हुए राहुल को खरीद लिया. राहुल के लिए चेन्नई ने 13.75 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई. आरसीबी ने उनके लिए 10.50 करोड़ रुपये तक की बोली लगाने के बाद खुद को रेस से बाहर कर लिया.

17:19 PM

IPL Auction 2025 Live: लिविंगस्टोन को आरसीबी ने खरीदा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. लियाम के लिए आरसीबी, सनराइजर्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. आरसीबी ने आखिरकार सबको हराते हुए लियाम को खरीद लिया.

17:14 PM

IPL Auction 2025 Live:​ गुजरात में गए सिराज

गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद सिराज को खरीद लिया है. सिराज के लिए उसने 12.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई. चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8 करोड़ की बोली लगाने के बाद खुद को अलग कर लिया. इसके बाद गुजरात और राजस्थान के बीच टक्कर देखने को मिली. राजस्थान ने 12 करोड़ की बोली के बाद खुद को अलग कर लिया और गुजरात को सिराज ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

17:08 PM

IPL Auction 2025 Live: चहल को पंजाब ने खरीदा

भारत के दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर नीलामी के दौरान काफी चर्चा हुई. चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स में जोरदार टक्कर देखने को मिली. चेन्नई ने 5.50 करोड़ रुपये की बोली के बाद खुद को अलग कर लिया. वहीं, गुजरात ने 6.75 करोड़ के बाद खुद को रेस से अलग कर लिया. पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच फिर जोरदार मुकाबला हुआ. बीच में सनराइजर्स ने भी बोली लगाई, लेकिन पंजाब किंग्स ने सबको हराते हुए 18 करोड़ में चहल को खरीद लिया.

16:58 PM

IPL Auction 2025 Live: डेविड मिलर को लखनऊ ने खरीदा

साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 7.50 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जाएंटस ने खरीद लिया. उनके लिए गुजरात टाइटंस ने आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया.

16:54 PM

 IPL Auction 2025 Live: सनराइजर्स ने शमी को खरीदा

भारत के तूफानी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीद लिया. शमी के लिए कोलकाता नाइटराइजर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अंत में सनराइजर्स ने बाजी मार ली.

16:50 PM

IPL Auction 2025 Live: मार्की सेट 1 खत्म

मार्की सेट 1 (टॉप प्लेयर्स) खत्म हो गया है. इस सेट में 6 खिलाड़ियों पर बोली लगी.

अर्शदीप सिंह- पंजाब किंग्स- 18 करोड़ रुपये
कगिसो रबाडा- गुजरात टाइटंस- 10.75 करोड़ रुपये
श्रेयस अय्यर- पंजाब किंग्स- 26.75 करोड़ रुपये
जोस बटलर- गुजरात टाइटंस- 15.75 करोड़ रुपये
मिचेल स्टार्क- दिल्ली कैपिटल्स- 11.75 करोड़ रुपये
ऋषभ पंत- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 27 करोड़ रुपये

16:49 PM

IPL Auction 2025 Live: पंत पर बरसे पैसे

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. कुछ मिनट पहले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनका रिकॉर्ड जल्द ही टूट गया. पंत के लिए लखनऊ की टीम शुरू से ही एग्रेसिव रही. उसने ही पहली बोली लगाई थी. उसे आरसीबी ने टक्कर दी, लेकिन उसने 11 करोड़ रुपये के बाद अपना नाम हटा लिया. यहां से लखनऊ को मुकाबला देने के लिए सनराइजर्स ने बोली लगाई. सनराइजर्स ने 20.50 करोड़ रुपये की बोली के बाद खुद को अलग किया तो ऐसा लगा कि लखनऊ की टीम 20.75 करोड़ में पंत को खरीद लेगी. यहां से दिल्ली ने आरटीएम का इस्तेमाल कर दिया. ऐसे में लखनऊ को एक और बोली लगानी थी. उसने 27 करोड़ की बोली लगाकर सबको चौंका दिया. दिल्ली ने अपना आरटीएम कार्ड नीचे कर लिया और पंत लखनऊ की टीम में चले गए.

16:40 PM

IPL Auction 2025 Live: पंत को 27 करोड़ रुपये में बिके

ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. कुछ मिनट पहले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब उनसे आगे पंत हो गए.

16:33 PM

IPL Auction 2025 Live: मिचेल स्टार्क को दिल्ली ने खरीदा

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया. दिल्ली ने उन्हें 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछली बार स्टार्क 24.75 करोड़ रुपये में बिके थे. स्टार्क के लिए मुंबई ने 6.25 करोड़ रुपये तक बोली लगाई. इसके बाद कोलकाता ने 10 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई. यहां से दिल्ली और आरसीबी के बीच मुकाबला देखने को मिला. आरसीबी को हराकर दिल्ली ने स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

16:24 PM

IPL Auction 2025 Live: गुजरात में गए जोस बटलर

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के लिए कई टीमों के बीच टक्कर देखने को मिली. उनके राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जोरदार लड़ाई हुई. राजस्थान ने 9.25 करोड़ रुपये के बाद खुद को अलग कर लिया. यहां से गुजरात को पंजाब किंग्स ने टक्कर देनी शुरू की. पंजाब ने 13.25 करोड़ रुपये के बाद खुद को अलग कर लिया. यहां से गुजरात को टक्कर देने के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एंट्री ली. दोनों के बीच जोरदार लड़ाई हुई, लेकिन अंत में गुजरात ने ही बाजी मारी. गुजरात ने उन्हें 15.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

16:18 PM

IPL Auction 2025 Live: श्रेयस अय्यर को मिली रिकॉर्ड कीमत

श्रेयस अय्यर का नाम ऑक्शन में तीसरे नंबर पर आया. उनकी पुरानी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने सबसे पहले बोली लगाई. उसे पंजाब किंग्स ने जोरदार टक्कर दी. पंजाब ने 7 करोड़ रुपये के बाद खुद को बोली से अलग कर लिया. फिर कोलकाता और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लड़ाई शुरू हुई. कोलकाता ने 9.75 करोड़ रुपये तक बोली लगाई. ऐसा लगा कि दिल्ली की टीम उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीद लेगी, लेकिन पंजाब ने फिर से एंट्री मारी. उसके बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच मुकाबला शुरू हो गया. पंजाब ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए.मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड टूट गया. स्टार्क को पिछले सीजन के ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा था. अब अय्यर आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

16:01 PM

IPL Auction 2025 Live: गुजरात में गए रबाडा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का नाम मेगा ऑक्शन में दूसरे नंबर पर आया. उनके लिए तीन टीमों में जोरदार लड़ाई हुई. आरसीबी, गुजरात और मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. मुंबई ने 9.25 करोड़ रुपये के बाद अपनी बोली समाप्त कर ली. गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को हराते हुए 10.75 करोड़ रुपये में रबाडा को खरीद लिया.

15:56 PM

IPL Auction 2025 Live: अर्शदीप को पंजाब ने खरीदा

आईपीएल ऑक्शन में सबसे पहले अर्शदीप सिंह का नाम सामने आया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनके लिए सबसे पहले बोली लगाई. उसे दिल्ली कैपिटल्स ने जोरदार टक्कर दी. चेन्नई की टीम 7.25 करोड़ की बोली के बाद अलग हो गई. इसके बाद दिल्ली और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर शुरू हुई. दिल्ली की टीम 9.50 करोड़ रुपये की बोली के बाद हट गई. यहां से गुजरात और आरसीबी में मुकाबला हुआ. राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की, लेकिन आरसीबी ने 10.50 करोड़ रुपये की बोली के बाद खुद को रेस से हटा लिया. गुजरात की टीम ने 12.25 करोड़ के बाद खुद को अलग कर लिया. यहां से राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर मिलनी शुरू हुई. आखिरकार सनराइजर्स ने राजस्थान को हराकर अर्शदीप को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन गेम को पंजाब किंग्स ने आरटीएम कार्ड से ट्विस्ट कर दिया. सनराइजर्स ने फिर 18 करोड़ रुपये अपनी बोली लगाई. पंजाब ने 18 करोड़ की बात मान ली और अर्शदीप को खरीद लिया. अर्शदीप फिर से अपनी पुरानी टीम में वापस लौट गए.

15:43 PM

IPL Auction 2025 Live: आईपीएल मेगा ऑक्शन की शुरुआत

आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने सऊदी अरब में मेगा ऑक्शन की आधिकारिक शुरुआत की घोषणा की. यह इवेंट दो दिनों तक चलेगा. 577 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है. 10 टीमों के पास कुल 204 स्लॉट खाली हैं.

15:19 PM

IPL 2025 Mega Auction Live: पर्थ में मैच खत्म होने का इंतजार

पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. आज मैच का तीसरा दिन है. दिन का खेल समाप्त होते ही आईपीएल ऑक्शन की शुरुआत हो जाएगी. ऑक्शन शुरू होने का समय दोपहर 3:30 बजे है. 

15:02 PM

IPL 2025 Mega Auction Live: थोड़ी देर में शुरू होगा ऑक्शन

ऑक्शन की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. टीमों के कोच, मेंटर और प्रतिनिधि ऑक्शन रूम में पहुंच चुके हैं. अब कुछ देर में खिलाड़ियों की नीलामी शुरू होगी. 

14:38 PM

IPL 2025 Mega Auction Live: टीमों के पास बाकी आरटीएम

चेन्नई सुपर किंग्स - एक (कैप्ड/अनकैप्ड)
मुंबई इंडियंस - एक (अनकैप्ड)
कोलकाता नाइट राइडर्स - शून्य
राजस्थान रॉयल्स - शून्य
सनराइजर्स हैदराबाद - एक (अनकैप्ड)
गुजरात टाइटंस - एक (कैप्ड)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - तीन (एक अनकैप्ड खिलाड़ी और दो कैप्ड खिलाड़ी, या तीन कैप्ड खिलाड़ी)
दिल्ली कैपिटल्स - दो (एक अनकैप्ड खिलाड़ी और एक कैप्ड खिलाड़ी, या दो कैप्ड खिलाड़ी)
पंजाब किंग्स - चार (कैप्ड)
लखनऊ सुपर जायंट्स - एक (कैप्ड).

14:20 PM

IPL 2025 Mega Auction Live: किस टीम के पास कितने स्लॉट खाली?

CSK: 20 स्लॉट (7 विदेशी)

RCB: 22 स्लॉट (8 विदेशी)
SRH: 20 स्लॉट (5 विदेशी)
MI: 20 स्लॉट (8 विदेशी)
DC: 21 स्लॉट (7 विदेशी)
RR: 19 स्लॉट (7 विदेशी)
PBKS: 23 स्लॉट (8 विदेशी)
KKR: 19 स्लॉट (6 विदेशी)
GT: 20 स्लॉट (7 विदेशी)
LSG: 20 स्लॉट (7 विदेशी)

13:59 PM

IPL Auction Live: आज 84 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिन तक चलने वाले ऑक्शन के पहले दिन 84 खिलाड़ियों के नाम लिए जाएंगे. 10 फ्रेंचाइजियों के पास कुल 14 आरटीएम हैं. पहले दिन कई बड़े खिलाड़ियों के नाम आएंगे तो ज्यादा समय लग सकता है. ऐसे में 577 में से सिर्फ 84 खिलाड़ी के नाम ही आज ऑक्शन में लिए जाएंगे.

13:39 PM

IPL  Mega Auction Live: किस बेस प्राइस में कितने खिलाड़ी

2 करोड़ रुपये- 82 खिलाड़ी
1.5 करोड़- 27 खिलाड़ी
1.25 करोड़-  18 खिलाड़ी
1 करोड़- 23 खिलाड़ी
75 लाख- 92 खिलाड़ी
50 लाख- 8 खिलाड़ी
40 लाख- 5 खिलाड़ी
30 लाख- 320 खिलाड़ी

13:07 PM

IPL 2025 Mega Auction Live: आईपीएल का स्पेशल वीडियो

आईपीएल ने मेगा ऑक्शन से ठीक पहले अपने सोशल मीडिया पर हैंडल पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इसमें राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग और पार्थिव पटेल समेत कई दिग्गज नजर आ रहे हैं.

 

12:50 PM

IPL Auction Live Streaming Platform: आईपीएल मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में कैसे देखें?

भारतीय क्रिकेट प्रशंसक आईपीएल मेगा ऑक्शन को जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव देख सकते हैं.

12:35 PM

IPL Auction 2024 Streaming Platform:

कौन से टीवी चैनल होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का प्रसारण?

आईपीएल मेगा ऑक्शन का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

12:25 PM

LIVE IPL Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन का समय क्या है?

आईपीएल मेगा ऑक्शन स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा. भारत में इसके शुरू होने का समय दोपहर 3.30 बजे है. यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे और चौथे दिन का खेल खत्म होने के कुछ समय बाद होगा. भारतीय समयानुसार रात 8 बजे तक यह चलेगा.

12:06 PM

LIVE IPL Auction 2025दिग्गजों ने क्या कहा?

आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों के मेंटर और कोच सऊदी अरब पहुंच गए हैं. आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनका एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें दिग्गजों से पूछा गया कि अगर किसी एक रिटायर खिलाड़ी को आईपीएल ऑक्शन में लाया जाए तो वह कौन होंगे? इस पर सबने अपनी राय रखी. वीडियो देखें...

 

11:43 AM

LIVE IPL Auction 2025: दिग्गजों पर ऑक्शन में नजर

13 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगाने की होड़ मचने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय सितारों में जोस बटलर, डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन और कगिसो रबाडा पर नजरें रहेंगी. पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा 24.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का नाम भी ऑक्शन में सुनाई देगा.

10:57 AM

इन 5 खिलाड़ियों पर लग सकती है 20 करोड़ से ज्यादा की बोली

1. ऋषभ पंत

2. अर्शदीप सिंह

3. केएल राहुल

4. श्रेयस अय्यर

5. ईशान किशन

 

10:51 AM

IPL Auction 2025 LIVE: ये 5 ऑलराउंडर हो सकते हैं मालामाल

1. सैम करन

2. मार्कस स्टोइनिस

3. टिम डेविड

4. कैमरन ग्रीन

5. ग्लेन मैक्सवेल

 

10:46 AM

LIVE IPL Auction 2025: मेगा ऑक्शन में उतरेगा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 42 साल और 108 दिन की उम्र (15 नवंबर तक) में IPL 2025 मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. एंडरसन ने आखिरी बार अगस्त 2014 में अपने करियर का एक टी20 मैच खेला था और अब तक इस प्रारूप में 44 मैचों में 41 विकेट लिए हैं. एंडरसन ने अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखा है.

 

10:44 AM

13 साल के प्लेयर पर आईपीएल ऑक्शन में लगेगी बोली

वैभव सूर्यवंशी इस साल मेगा ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उनकी उम्र 13 साल (15 नवंबर तक) है. 27 मार्च 2011 को जन्मे इस बल्लेबाजी ऑलराउंडर ने बिहार के लिए पहले से ही पांच फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. हालांकि, टी20 अनुभव की कमी के कारण आगामी नीलामी में बोली लगाने की संभावना कम है. वैभव सितंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो चार दिवसीय रेड-बॉल क्रिकेट मैच खेलने वाली भारत अंडर-19 टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने शानदार शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था.

 

10:35 AM

IPL में 5 टीमों के बदल जाएंगे कप्तान

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत को टारगेट करेगी.

2. दिल्ली कैपिटल्स - दिल्ली कैपिटल्स की नजर पुराने कप्तान श्रेयस अय्यर को वापस टीम में लाने पर है.

3. कोलकाता नाइट राइडर्स - कोलकाता को भी नए कप्तान की तलाश है. अब देखना है कि फ्रेंचाइजी ऑक्शन में इस भूमिका के लिए किसी को चुनती है.

4. पंजाब किंग्स - पंजाब किंग्स की नजर ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर में से किसी एक को टीम में लाने पर है.

5. लखनऊ सुपर जायंट्स - लखनऊ सुपर जाएंट्स के टारगेट पर भी ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर हैं.

09:55 AM

IPL Auction में तहलका मचाएंगे 5 यंग प्लेयर!

1. क्वेना माफाका (उम्र: 18 साल 104 दिन)

2. सी आंद्रे सिद्धार्थ (उम्र: 18 साल 80 दिन)

3. हार्दिक राज (उम्र: 18 साल 44 दिन)

4. आयुष म्हात्रे (उम्र: 17 साल 123 दिन)

5. वैभव सूर्यवंशी (उम्र: 13 साल 234 दिन)

09:42 AM

RTM का इस्तेमाल कैसे होता है?

रिलीज होने के बाद जब कोई खिलाड़ी ऑक्शन में आता है, तो कई टीमें उस पर बोली लगाती हैं. बोली लगने के बाद रिलीज करने वाली टीम से पूछा जाता है कि क्या वो इस खिलाड़ी के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहती हैं? यानी पिछले सीजन में किसी टीम का खिलाड़ी अब ऑक्शन में बिक रहा है, तो उस टीम को "आरटीएम कार्ड" मिलता है. इसका मतलब है कि वो खिलाड़ी को वापस खरीद सकती है. ऐसे में पुरानी टीम अगर इसका इस्तेमाल करती है तो उसे उस प्लेयर पर ऑक्शन में लगाई गई आखिरी बोली के बराबर रकम देनी पड़ेगी. वहीं, अगर पुरानी टीम आरटीएम का उपयोग नहीं करती तो आखिरी बोली लगाने वाली टीम उस खिलाड़ी को खरीद लेती है.

09:22 AM

टीमों के पास बाकी आरटीएम

चेन्नई सुपर किंग्स - एक (कैप्ड/अनकैप्ड)

मुंबई इंडियंस - एक (अनकैप्ड)

कोलकाता नाइट राइडर्स - शून्य

राजस्थान रॉयल्स - शून्य

सनराइजर्स हैदराबाद - एक (अनकैप्ड)

गुजरात टाइटंस - एक (कैप्ड)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - तीन (एक अनकैप्ड खिलाड़ी और दो कैप्ड खिलाड़ी, या तीन कैप्ड खिलाड़ी)

दिल्ली कैपिटल्स - दो (एक अनकैप्ड खिलाड़ी और एक कैप्ड खिलाड़ी, या दो कैप्ड खिलाड़ी)

पंजाब किंग्स - चार (कैप्ड)

लखनऊ सुपर जायंट्स - एक (कैप्ड).

09:19 AM

कब शुरू हो सकता है IPL 2025?

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल IPL 2025 अगले साल 14 मार्च को शुरू होगा. फाइनल मुकाबला 25 मई को समाप्त होगा. इसके बाद आईपीएल 2026 की शुरुआत 15 मार्च को होगी. खिताबी मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा. वहीं, आईपीएल 2027 का पहला मैच 14 मार्च को खेला जाएगा. उस सीजन का फाइनल 30 मई को होगा. आईपीएल ने इन तारीखों को विंडो के रूप में जारी किया है. इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है.

09:06 AM

मुंबई और सनराइजर्स ने खर्च किए 75-75 करोड़

टीमों को रिटेंशन प्रक्रिया के दौरान अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी. नीलामी में प्रत्येक टीम के लिए बाकी बजट उनके रिटेंशन पर निर्भर होंगे. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ने खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इससे नीलामी के लिए उनके पास 45-45 करोड़ रुपये बचे हैं. इस बीच, गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेंशन पर 51 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इससे दोनों के पास 69-69 करोड़ रुपये हैं.

08:55 AM

किस टीम के पास कितनी जगह खाली

CSK: 20 स्लॉट (7 विदेशी)

RCB: 22 स्लॉट (8 विदेशी)

SRH: 20 स्लॉट (5 विदेशी)

MI: 20 स्लॉट (8 विदेशी)

DC: 21 स्लॉट (7 विदेशी)

RR: 19 स्लॉट (7 विदेशी)

PBKS: 23 स्लॉट (8 विदेशी)

KKR: 19 स्लॉट (6 विदेशी)

GT: 20 स्लॉट (7 विदेशी)

LSG: 20 स्लॉट (7 विदेशी)

08:54 AM

आईपीएल टीमों के पास ऑक्शन के लिए बचे हुए रुपये

पंजाब किंग्स - 110.5 करोड़ रुपये

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 83 करोड़ रुप

दिल्ली कैपिटल्स - 73 करोड़ रुपये

गुजरात टाइटंस - 69 करोड़ रुपये

लखनऊ सुपर जायंट्स - 69 करोड़ रुपये

चेन्नई सुपर किंग्स - 55 करोड़ रुपये

मुंबई इंडियंस - 45 करोड़ रुपये

कोलकाता नाइट राइडर्स - 51 करोड़ रुपये

सनराइजर्स हैदराबाद - 45 करोड़ रुपये

राजस्थान रॉयल्स - 41 करोड़ रुपये

08:32 AM

आईपीएल मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में कैसे देखें?

भारतीय क्रिकेट प्रशंसक आईपीएल मेगा ऑक्शन को जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव देख सकते हैं.

08:31 AM

कौन से टीवी चैनल होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का प्रसारण?

आईपीएल मेगा ऑक्शन का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

07:54 AM

आईपीएल मेगा ऑक्शन कितने बजे शुरू होगा?

आईपीएल मेगा ऑक्शन दो दिन (24 से 25 नवंबर) तक चलेगा. दोनों दिन दोपहर भारतीय समयानुसार 3:30 बजे (स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे) इसकी शुरुआत होगी. पहले यह आधा घंटा पहले शुरू होने वाला था, लेकिन ब्रॉडकास्टर्स की अपील पर बीसीसीआई ने इसे आधे घंटे के लिए बढ़ा दिया.

07:53 AM

LIVE IPL Auction 2025: ऑक्शन में महफिल लूटेंगे ये खिलाड़ी

13 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगाने की होड़ मचने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय सितारों में जोस बटलर, डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन और कगिसो रबाडा पर नजरें रहेंगी. पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा 24.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का नाम भी ऑक्शन में सुनाई देगा.

07:52 AM

LIVE IPL Auction 2025: 204 स्लॉट भरे जाएंगे

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मेगा ऑक्शन को और अधिक रोचक बनाने के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. दो दिनों में 204 स्लॉट भरे जाएंगे और उनमें से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हो सकते हैं. 2 करोड़ रुपये के टॉप बेस प्राइस में 82 खिलाड़ी हैं. वहीं, 27 क्रिकेटर्स ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा है. 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में 18 खिलाड़ी शामिल हैं.

07:48 AM

IPL Mega Auction 2025 Live : आईपीएल नीलामी आज

नमस्कार! आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन के लाइव अपडेट की हमारी कवरेज में आपका स्वागत है. 577 खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है. 10 फ्रैंचाइजी अपनी टीम में नए खिलाड़ियों को शामिल करना चाहती है.  यह आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है, यह दूसरी बार है जब नीलामी विदेश में हो रही है. यह आज दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा. इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (JioCinema) ऐप पर होगी.

 

Trending news