Babar Azam viral video: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने बल्ले से कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उनकी तुलना अक्सर भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली से की जाती है. लेकिन पिछले कई महीनों से बाबर ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़े हुए हैं. उन्हें भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसका असर पाकिस्तान सुपर लीग में भी देखने को मिला. फैंस बाबर के सामने 'जिमबाबर' के नारे लगाते नजर आए. जिसके बाद डग आउट में बैठे बाबर आजम का गुस्सा फूट पड़ा. उनके रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PSL में बाबर ने की शानदार बैटिंग


पाकिस्तान सुपर लीग में अभी तक बाबर आजम का बल्ला जमकर बोलता नजर आया है. उन्होंने पिछली 3 पारियों में 2 हाफ सेंचुरी ठोक दी हैं. पहले मुकाबले में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेलते हुए बाबर ने शानदार 68 रन ठोके. इसके बाद अगले ही मुकाबले में उन्होंने 72 रन की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, तीसरे मैच में वे अपनी फिफ्टी से चूक गए और 31 रन ही बना सके. लेकिन इसके बावजूद फैंस मैदान में उनकी खिल्ली उड़ाते नजर आए. 



'जिमबाबर' के क्यों लगे नारे?


बाबर आजम टेक्निकल स्टाफ के साथ साइड में बैठे थे. उनके पीछे से कुछ फैंस 'जिमबाबर' के नारे लगाते नजर आए. जिसके बाद बाबर आजम ने आपा खोया और फैन को अपनी तरफ बुलाने का इशारा किया. इतना ही नहीं, उन्होंने बोतल फेंक के मारने का भी इशारा कर दिया. बाबर आजम ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ 57.75 की औसत से 693 रन बनाए हैं जबकि बड़े मुकाबले में वे फ्लॉप नजर आए. यही वजह है कि फैंस उन्हें जिमबाबर के नाम से बुला रहे हैं. 


टी20 वर्ल्ड कप पर है बाबर का फोकस


टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिहाज से बाबर आजम बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने अपनी आखिरी टी20 सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी. उस सीरीज में बाबर आजम ने अपने बल्ले का दम दिखाया. उन्होंने शुरुआती तीन मुकाबलों में 57, 66, 58 रन की पारी को अंजाम दिया था. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज जून में होगा, अब देखना होगा कि मेगा इवेंट में वे किस अंदाज में नजर आते हैं.