Babar Azam: अब तो हद हो गई... 18 साल के गेंदबाज को नहीं खेल पाए बाबर आजम, 0 पर आउट होकर करवा ली बेइज्जती
SA vs PAK: पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू हो चुका है. सभी की नजरें बाबर आजम पर थीं, क्योंकि उनकी टीम में वापसी कई लोगों को रास नहीं आई थी. लेकिन टी20 इंटरनेशनल में रनों का अंबार लगाने वाले बाबर ने भी हद पार कर दी. 18 साल के गेंदबाज के सामने ही बाबर की शक्तियां फेल नजर आईं.
South Africa vs Pakistan 1st T20: पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू हो चुका है. सभी की नजरें बाबर आजम पर थीं, क्योंकि उनकी टीम में वापसी कई लोगों को रास नहीं आई थी. लेकिन टी20 इंटरनेशनल में रनों का अंबार लगाने वाले बाबर ने भी हद पार कर दी. 18 साल के गेंदबाज के सामने ही बाबर की शक्तियां फेल नजर आईं. लंबे समय से बाबर आजम फ्लॉप चल रहे हैं और अभी भी उनके फ्लॉप शो पर विराम नहीं लगा है.
नहीं खुला बाबर का खाता
साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान की शुरुआत इतनी जबरदस्त थी कि 28 रन पर 3 विकेट मिलते ही पूरी टीम खुशी से झूम उठी. लेकिन बैटिंग करने उतरे डेविड मिलर ने पाक टीम की खुशियों को मिनटो में गम में तब्दील कर दिया. मिलर ने महज 40 गेंद में 4 चौकों और 8 छक्कों के दम पर 82 रन की दमदार पारी खेली.
184 रन का पाकिस्तान को मिला टारगेट
जॉर्ज लिंडे ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने 24 गेंद में 48 रन की दमदार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. मिलर और लिंडे की पारियों के दम पर अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान को 184 रन का लक्ष्य दिया.
ये भी पढ़ें.. 8 छक्के.. 4 चौके, LSG के 7.5 करोड़ वसूल, टी20 में तबाही मचा रहा खूंखार बल्लेबाज
बाबर आजम फिर हुए फुस्स
पहले टी20 मैच में बाबर आजम को मौका मिला और कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ बैटिंग करने उतरे. तीसरा ओवर फेंकने आए अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेन मफाका ने बाबर आजम अपनी तीसरी गेंद पर फंसा लिया. बिना खाता खोले ही बाबर पवेलियन लौट गए. मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने 74 रन बनाकर जान डाली थी. लेकिन पाकिस्तान टीम जीती हुई बाजी हार गई. अफ्रीका ने पहले टी20 को 11 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई.