Pakistan vs Bangladesh 2nd Test: पाकिस्तान टीम की हालत बद से बद्तर हो चुकी है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद टीम ने लाज बचाने के लिए खूब एड़ी चोटी का जोर लगाया. लेकिन 'क्या होए जब चिड़िया चुंग गई खेत', ये कहावत इस टीम पर फिट बैठ गई. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को घर में व्हाइटवॉश कर क्रिकेट में सनसनी मचा दी. लेकिन ये इकलौती टीम नहीं है जिसे बांग्लादेश ने बुरी तरह रौंदकर तहलका मचाया है. इससे पहले भी कुछ सीरीज में बांग्लादेश ये कारनामा कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत


यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीती है. यह बांग्लादेश के लिए ऐतिहासिक जीत होगी क्योंकि पाकिस्तान टीम अपने ही घर में मुंह छुपाती घूम रही है. पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी थी. इसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश ने नाको चने चबवा दिए और टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने 2-0 से पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी दावेदारी पेश की है. 


ये भी पढ़ें.. कमर कस ले रोहित एंड कंपनी! आ गई 2025 के सबसे बड़े मैच की डेट, इस दिन होगा महामुकाबला 


वेस्टइंडीज के साथ उलटफेर कर चुकी बांग्लादेश


बांग्लादेश की टीम ने अपने टेस्ट अभियान की शुरुआत साल 2000 में भारत के खिलाफ की थी. उस दौरान टीम इंडिया से इस टीम को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान के जैसा उलटफेर ये टीम वेस्टइंडीज के साथ दो बार कर चुकी है. साल 2009 में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर अपना डंका बजाया. इसके बाद 2018-19 में एक बार फिर वेस्टइंडीज के साथ खेला कर दिया. 


न्यूजीलैंड को यूं दी टक्कर


वेस्टइंडीज ही नहीं, बांग्लादेश की टीम जिम्बॉब्वे और आयरलैंड जैसी टीमों के खिलाफ टेस्ट में आगे रही. टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम का डंका इस टीम ने तब बजाया जब न्यूजीलैंड जैसी टीम भी पापड़ बेलने को मजबूर थी. हम बात कर रहे हैं साल 2023 की जब न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट सीरीज में ड्रॉ खेला. अब पाकिस्तान के साथ उलटफेर कर बांग्लादेश ने टीम इंडिया को भी रेड अलर्ट दे दिया है. 19 सितंबर को बांग्लादेश टीम 2 टेस्ट की सीरीज के लिए भारत आएगी. रोहित शर्मा बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेंगे.