Inside Story: प्रधानमंत्री ने ऐसा क्या कह दिया कि कप्तान ने पलटा संन्यास का फैसला, पढ़िए इनसाइड स्टोरी
Captain Retirement: क्रिकेट जगत में उस समय खलबली मच गई, जब शुक्रवार को बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने रिटायरमेंट तोड़ने का फैसला किया. ये सबकुछ एक ही दिन में हो गया. दिलचस्प है कि इसमें प्रधानमंत्री का हस्तक्षेप भी हुआ.
Tamim Iqbal Retirement: क्रिकेट में कई बार ऐसे वाकये होते हैं, जिनके बारे में देख-पढ़कर सभी हैरान हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ शुक्रवार को हुआ, जब बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने रिटायरमेंट तोड़ने का फैसला किया. ये सबकुछ एक ही दिन में हो गया यानी गुरुवार को संन्यास और शुक्रवार को फैसला पलटना.
एक दिन में ही टूटा संन्यास
बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक होते हुए संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने गुरुवार (6 जुलाई 2023) को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की. ये फैसला काफी हैरान करने वाला था क्योंकि सभी को लग रहा था कि वह वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की कप्तानी संभालेंगे. अब उन्होंने शुक्रवार को यानी एक दिन बाद ही संन्यास तोड़ दिया.
PM हसीना से की मुलाकात
तमीम इकबाल ने संन्यास तोड़ने का फैसला ऐसे ही नहीं किया, इसके पीछे की स्टोरी काफी दिलचस्प है. दरअसल, उनसे खुद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने मुलाकात की. तमीम ने मुलाकात के बाद ही संन्यास तोड़ दिया. उन्होंने पीएम आवास के बाहर कहा, 'आज दोपहर प्रधानमंत्री ने मुझे अपने घर पर आमंत्रित किया. उन्होंने मुझे डांटा और फिर से खेलने के लिए कहा. इसलिए मैंने इस समय संन्यास तोड़ने का फैसला किया है.'
डेढ़ महीने का लेंगे ब्रेक
34 साल के तमीम ने साथ ही कहा कि वह डेढ़ महीने का ब्रेक लेंगे. उन्होंने कहा 'मैं हर किसी को ना कह सकता हूं, लेकिन मेरे लिए प्रधानमंत्री के अधिकार वाली किसी शख्सियत को ना कहना असंभव था. पापोन (नजमुल हसन) भाई, मशरफे (मुर्तजा) भाई बड़े कारण भी हैं. मशरफे भाई ने मुझे यहां बुलाया और पापोन भी यहां थे. पीएम ने मुझे इलाज और अन्य चीजों के लिए डेढ़ महीने का ब्रेक भी दिया. मानसिक रूप से सहज होने के बाद मैं मैच खेलूंगा.'
रोते-रोते किया था ऐलान
इससे पहले बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस गुरुवार को हैरान हो गए, जब वनडे कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोते-रोते संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने चटगांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर ये घोषणा की. उन्होंने अपने करियर में अभी तक 241 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें 14 शतक और 56 अर्धशतकों की मदद से 8313 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 70 टेस्ट और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया.
कारणों का नहीं किया था जिक्र
इससे पहले तमीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'यह मेरे करियर का अंत है. मैंने अपना बेस्ट दिया. इस पल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. अफगानिस्तान के खिलाफ (बुधवार को) मेरा आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था. ये अचानक लिया फैसला नहीं है, अलग-अलग कारणों के बारे में सोच रहा था जिसका जिक्र यहां नहीं करना चाहता. अपने परिवार के सदस्यों से इस बारे में बात की. मुझे लगा कि ये सही वक्त है. मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का वक्त आ गया है.'