ICC Ban on Nasir Hossain : किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को आईफोन के चक्कर में सजा मिले, उस पर बैन लगे, ये हैरान कर सकता है लेकिन यही सच है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश के 32 वर्षीय ऑलराउंडर नासिर हुसैन (Nasir Hossain) पर 2 साल का बैन लगाया है. नासिर हुसैन को ये सजा आईफोन के कारण मिली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर तरह के क्रिकेट से बैन


बांग्लादेश के ऑलराउंडर नासिर हुसैन (Nasir Hossain) को अमीरात क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तीन आरोपों को स्वीकार करने के बाद मंगलवार को 2 साल के लिए सभी तरह की क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया. इसमें छह महीने का निलंबित प्रतिबंध भी शामिल है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड की संहिता के तहत नामित भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी के रूप में हुसैन पर सितंबर 2023 में आरोप लगाए थे. इस क्रिकेटर ने इनमें से तीन आरोप स्वीकार किए थे.


गिफ्ट में मिला था आईफोन


आईसीसी के अनुसार, नासिर हुसैन ने उन्हें मिले गिफ्ट का खुलासा नहीं किया था. उन्हें गिफ्ट के तौर पर आईफोन-12 मिला था लेकिन इस बारे में हुसैन ने कोई जानकारी नहीं दी. इसके अलावा इस क्रिकेटर ने भ्रष्ट कार्यों में शामिल होने के लिए की गई पेशकश के बारे में भी भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी को जानकारी नहीं दी थी. इतना ही नहीं, हुसैन ने जांच में सहयोग भी नहीं किया था.


7 अप्रैल 2025 के बाद ही हटेगा बैन


आईसीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, हुसैन ने आरोपों को स्वीकार कर लिया है और प्रतिबंध पर अपनी सहमति जताई है. वह 7 अप्रैल 2025 के बाद क्रिकेट की गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. नासिर हुसैन पुणे डेविल्स फ्रेंचाइजी से जुड़े उन 8 लोगों में शामिल थे जिन पर 2020-21 में अबू धाबी टी10 में कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे.


2018 में खेला आखिरी इंटरनेशनल मैच


हुसैन ने बांग्लादेश की तरफ से 19 टेस्ट, 65 वनडे और 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह आखिरी बार 2018 में बांग्लादेश के लिए वनडे मैच खेलते नजर आए थे. उन्होंने टेस्ट में एक शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 1044 रन बनाए. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक जड़ते हुए 1281 रन जोड़े. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 370 रन बनाए और 7 विकेट लिए. टेस्ट में उन्होंने 8 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 विकेट झटके.